Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लेडी गागा पर बनी डॉक्यूमेंट्री 22 सितंबर को होगी रिलीज

लेडी गागा पर बनी डॉक्यूमेंट्री 22 सितंबर को होगी रिलीज

खूबसूरत और स्टाइलिश सिंगर की ये डॉक्यूमेंट्री 22 सितंबर को रिलीज होगी। कैलिफोर्निया स्थित इंटरनेट मनोरंजन कंपनी नेटफ्लिक्स ने यह घोषणा की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 26, 2017 15:27 IST
lady gaga
lady gaga

लॉस एंजेलिस: पॉप स्टार लेडी गागा के जीवन पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म 'गागा : फाइव फुट टू' की रिलीज तारीख तय हो गई। खूबसूरत और स्टाइलिश सिंगर की ये डॉक्यूमेंट्री 22 सितंबर को रिलीज होगी। कैलिफोर्निया स्थित इंटरनेट मनोरंजन कंपनी नेटफ्लिक्स ने यह घोषणा की। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, डॉक्युमेंट्री का प्रीमियर इस साल टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा। क्रिस मौकार्बेल निर्देशित डॉक्युमेंट्री में गागा के जीवन से निजी जीवन से जुड़ी बातों, उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव और उनकी भावनात्मक यात्रा को दिखाया जाएगा।

टेलर स्विफ्ट बेच रही हैं सांप वाले गहने

नेटफ्लिक्स (मूल डॉक्युमेंट्री) की उपाध्यक्ष लिसा निशिमुरा ने कहा, "यह एक दुर्लभ मौका है, जब किसी को एक शख्स की कहानी से जुड़ी सच्चाई को पर्दे के पीछे से देखने के लिए बुलाया जाता है, यहां तक की इससे भी ज्यादा देखने के लिए बुलाया जाता है..खासकर तब जब शख्स आज के दौर में सार्वजनिक रूप से सबसे ज्यादा प्रभावी और जाना-माना चेहरा हो।"

एनाबेल का नाइट शो देखकर चीखने लगी ये लड़की

'गागा : फाइव फुट टू' का निर्माण लाइव नेशन प्रोडक्शंस के लिए हीदर पेरी, मर्मेड फिल्म्स के लिए बॉबी कैम्पबेल और मौकार्बेल ने किया है।

(इनपुट- आईएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement