Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हम हैं राही प्यार के' में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल करने वाले कुणाल खेमू अब करना चाहते हैं आमिर वाला रोल

'हम हैं राही प्यार के' में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल करने वाले कुणाल खेमू अब करना चाहते हैं आमिर वाला रोल

'हम हैं राही प्यार के' में कुणाल खेमू ने चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 02, 2019 12:21 IST
कुणाल खेमू
कुणाल खेमू

नई दिल्ली: अभिनेता कुणाल खेमू ने कहा है कि यदि 'हम हैं राही प्यार के' फिल्म का रीमेक बनता है तो वह उसमें अंकल (आमिर खान) की भूमिका अदा करना चाहेंगे। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी, 'हम हैं राही प्यार के' एक रोमेंटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें आमिर खान और जूही चावला मुख्य किरदार में है। इसी फिल्म में कुणाल बाल अभिनेता की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक आदमी राहुल (आमिर) के आसपास घूमती है, जिसे अपने बिगड़ैल भतीजे सनी, विक्की और भतीजी मुन्नी को लाना था।

'हम हैं राही प्यार के' फिल्म के रीमेक पर कुणाल के विचार के सवाल पर उन्होंने आईएएनएस को बताया, "हां! मैंने इसके बार में सोचा है और इस बार तीन बच्चों के साथ अंकल की भूमिका निभाना काफी दिलचस्प रहेगा। हालांकि, यह केवल तभी समझ में आता है जब उस फिल्म से मेरा किरदार सनी बड़ा हो गया हो और वह भी ऐसी परिस्थिति में हो।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि ऐसी क्लासिक्स मूवी को इस तरह रीमेक किया जाना चाहिए, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो किसी को इसके लिए पूरा न्याय करना होगा।"

35 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह एक दर्शक के रूप में भी फिल्म को देखने के लिए उत्सुक होंगे।

इसे भी पढ़ें-

अक्षय कुमार ही नहीं ये बॉलीवुड सितारे भी नहीं कर सकते हैं वोट

महेश बाबू के फैन्स के लिए तोहफे से कम नहीं है 'महर्षि' का ट्रेलर

ऑडियंस के बीच उतरे निक ने कर डाला अपनी सबसे बड़ी 'फैन' को Kiss, वीडियो हुआ वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement