मुंबई: पिछले साल हुए उड़ी हमले के बाद से भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी हस्तियों को अपने देश वापस लौटने के लिए कह दिया गया था। बॉलीवुड में इनकी फिल्मों की रिलीज को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार के बीच पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के नए रोमांटिक गीत पर अभिनेता कुणाल खेमू व 2015 की मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल वर्तिका सिंह थिरकते हुए दिखेंगे।
इसे भी पढ़े:-
- Bigg Boss 10: अगर ऐसा हुआ तो, सलमान खान करेंगे फिनाले का बायकॉट
- दिलजीत दोसांझ को अवॉर्ड दिए जाने पर भड़के अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन
टाइम्स म्यूजिक ने शुक्रवार को गीतकार व संगीत निर्देशक अनुपमा राग तथा राहत फतेह अली खान के गीत 'सांवरे' को पेश किया। इस गीत के वीडियो की शूटिंग लखनऊ में हुई है, जिसमें कुनाल व वर्तिका ने भूमिका निभाई है।
वीडियो में भारतीय सेना के अधिकारी के रूप में नजर आ रहे कुणल ने एक बयान में कहा, "अनुपमा राग ने इस गीत को बेहतरीन तरीके से कंपोज किया है और राहत ने इसमें अपनी मधुर आवाज दी है। मुझे यह कहानी बेहद पसंद है, जो सेना में शामिल एक युवक से संबंधित है और वह प्रेम तथा जिम्मेदारी के बीच संतुलन रखता है।" राहत फतेह अली खान ने इस गीत को लेकर रोमांच दर्शाया।
उन्होंने कहा, "अनुपमा राग ने दिल को छू लेने वाला गीत लिखा है और यही कारण है कि मैं 'सांवरे' गाने को राजी हुआ। वह बेहद प्रतिभाशाली महिला हैं। मुझे उम्मीद है कि जितना मजा हमें इसे बनाने में आया, लोगों को इसे सुनने में उतना ही आनंद आएगा।"