Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पहली बार ट्रैवल शो में नजर आने वाले हैं कुणाल कपूर

पहली बार ट्रैवल शो में नजर आने वाले हैं कुणाल कपूर

कुणाल कपूर जल्द ही अपने करियर के पहले ट्रैवलिंग शो में नजर आने वाले हैं। इसमें दर्शकों को हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों से रू-ब-रू करवाया जाएगा। कुणाल का मानना है कि इस तरह के शोज दर्शकों को एक साथ कई तरह के अनुभव कराते हैं और इनका क्रेज दर्शकों पर से क

India TV Entertainment Desk
Published : June 08, 2017 17:01 IST

kunal

kunal

इस तरह के एडवेंचर्स ट्रैवलिंग शो में तमाम तरह की चुनौतियां होती हैं। इस दौरान उन्हें किसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा? उन्होंने कहा, "हम हिमालय के जिन क्षेत्रों से गुजरे, वहां आधी सड़कें टूटी हुई थीं, कई जगह सड़क ही नहीं है, सिर्फ पत्थर हैं, लेकिन इस शो की खूबसूरती ने इन चुनौतियों को महसूस ही नहीं होने दिया।" टीवी शो के खत्म होते चार्म के बारे में वह कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि टीवी शो, विशेष रूप से ट्रैवलिंग शो का चार्म कभी खत्म होगा। क्योंकि इस तरह के शो लोग यह देखने के लिए भी देखते हैं कि आखिर इस शो को प्रेजेंट कौन कर रहा है, उनके आपस की ट्यूनिंग कैसी है और यही चीज दर्शकों को शो से जोड़ती है।" वह आगे कहते हैं, "फॉक्सलाइफ जैसे चैनल अलग तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। लोगों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए शो बना रहे हैं, जिन्हें देखने में मजा आता है।"

यह शो 'ग्रेट एस्केप' का दूसरा सीजन है। पहले सीजन में कल्कि कोचलिन और उनके पिता ने शो की मेजबानी की थी और वे मोटरसाइकिल से हिमालय के भ्रमण पर निकल गए थे। दूसरा सीजन पहले सीजन से कितना अलग है? कुणाल कहते हैं, "पहले सीजन से यह काफी अलग है। पहले सीजन में एक बाप-बेटी के रिश्ते के जरिए यह शो आगे बढ़ा था, लेकिन इस बार दो दोस्त एक साथ आए हैं। कल्कि अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर थीं, जबकि हम गाड़ी में हैं, जिसमें ज्यादा फन है, क्योंकि मोटरसाइकिल पर दो लोगों के बीच संवाद कम हो पाता है।" 'ग्रेट एस्केप विद कुणाल एंड साइरस' 23 जून से फॉक्स लाइफ पर प्रसारित होने जा रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement