एक्टर शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) ने साल 2003 में सुधीर मिश्रा की फिल्म 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'गैंगस्टर', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'भूल भूलैया' जैसी फिल्में कीं। उनकी एक्टिंग की हमेशा से तारीफ हुई। बॉलीवुड में उनका करियर और अच्छा हो सकता था, लेकिन 2009 में उनकी नौकरानी ने उनपर रेप का आरोप लगाया था और उसके बाद शाइनी का करियर खराब हो गया। अब डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट की मानें तो प्रोड्यूसर कुमार मंगत शाइनी की ज़िंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं।
हालांकि जब पब्लिकेशन ने कुमार मंगत से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वह ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि कुमार मंगत को अभी तक शाइनी ने फिल्म के लिए हां नहीं कहा है और इसीलिए वह कह रहे हैं कि वह ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, बायोपिक शाइनी के इमेज को अच्छा करने के लिए नहीं बनाया जा रहा और न ही फिल्म में उन्हें बेकसूर दिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि 2009 में शाइनी की नौकरानी (जो उस समय 18 साल की थी) ने बताया था कि घटना के वक्त वह और शाइनी घर में अकेले थे। शाइनी ने उसे अपने बेडरुम में बुलाया था और उसके साथ जबरदस्ती की थी।
शाइनी ने अनीस बज़मी की फिल्म 'वेलकम बैक' से अपना कमबैक किया था। उस समय उन्होंने एक पोर्टल से कहा था कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें दूसरा मौका मिला है। ''मैं भगवान, अपने पेरेंट्स और अपने फैंस का शुक्रगुजार हूं। उनके आशीर्वाद की वजह से यह सब हो रहा है।''
Also Read:
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने श्वेता बच्चन को ऐसे किया बर्थडे विश, दीपिका-कटरीना ने किया रिएक्ट
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान दिल्ली में बाइक की सवारी करते आए नज़र, देखें Video
तैमूर से जुड़े सवाल पर भड़कीं करीना कपूर, कहा- उसको खुद की जिंदगी जीने दो