फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कर का आज सुबह निधन हो गया है। हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है। कुलमीत कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के समय से धर्मशाला में थे। ट्रेड एनालिस्ट करण आदर्श ने सोशल मीडिया पर कुलमीत के निधन की जानकारी दी।
फिल्ममेकर करण जौहर ने कुलमीत मक्कर के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया-कुलमीत तुम प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के एक मजबूत स्तंभ थे। हमेशा तुम ने इंडस्ट्री के विकास के लिए काम किया। बहुत जल्दी छोड़कर चले गए. तुम्हारी याद आएगी। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।
एक्टर फरहान अख्तर ने कुलमीत मक्कर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा- हर दिन लगता है कि हम किसी ऐसे व्यक्ति को खोने के लिए जाग रहे हैं जिसे हम जानते हैं और जिसने भारतीय फिल्म के बारे में गहराई से ध्यान दिया है। RIP #KulmeetMakkar .. फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ के रूप में आपके काम को हमेशा याद किया जाएगा।
कुलमीत मक्कर 2010 में फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर गिल्ड के सीईओ बने थे। इससे पहले वह श्रेया एंटरटेनमेंट के प्रेसिडेंट और सीईओ रह चुके हैं।