Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. OMG! कपिल के शो में अपने कॉमेडी शो का प्रमोशन करेंगे कृष्णा और सुनील ग्रोवर

OMG! कपिल के शो में अपने कॉमेडी शो का प्रमोशन करेंगे कृष्णा और सुनील ग्रोवर

कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच विवाद को लेकर पिछले काफी वक्त से खबरें सुनने को मिल रही है। दरअसल कपिल के शो के अलावा अब सोनी चैनल पर कृष्णा का शो भी दिखाया जाएगा, इसी को लेकर अब दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन इस मामले को लेकर.

India TV Entertainment Desk
Published : June 22, 2017 11:33 IST
kapil
kapil

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच विवाद को लेकर पिछले काफी वक्त से खबरें सुनने को मिल रही है। दरअसल कपिल के शो के अलावा अब सोनी चैनल पर कृष्णा का शो भी दिखाया जाएगा, इसी को लेकर अब दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन इस मामले को लेकर कृष्णा का कहना है कि उनके और कपिल के बीच किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। कृष्णा ने कहा, "यहां कोई विवाद नहीं है। कपिल और उनके शो के लिए कुछ नहीं किया। कपिल के शो का प्रसारण रात 9 बजे से 10 बजे तक होता है और मेरे शो का 8 से 9 बजे तक। इसमें कोई विवाद नहीं है।" अफवाह थी कि उनके कॉमेडी शो ने कपिल के शो की जगह ली है।

कृष्णा टेलीविजन चैनल हिस्ट्री टीवी पर मंगलवार को नए शो 'ये मेरा इंडिया' के शुभारंभ में उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि वह अपने शो के प्रचार के लिए कपिल के शो पर जाना चाहते थे। उन्होंने कहा, "यहां तक कि मैंने चैनल से कहा कि मैं हमारे शो के प्रचार के लिए कपिल के शो में जाऊंगा। मुझे लगता है कि पिछले 5 वर्षो में हम एक साथ मंच शेयर करने जा रहे हैं। मैं अपना शो शुरू करने और कपिल के शो पर जाने के लिए उत्साहित हूं।"

कृष्णा के इस कॉमेडी शो में सुनील ग्रोवर, अली असगर, संकेत भोंसले और सुगंधा मिश्रा जैसे कॉमेडियन भी गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। हालांकि कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर ने अभी अधिकारिक तौर पर इस शो का हिस्सा बनने की पुष्टि नहीं की है। VIDEO: कादर खान की ऐसी हालत देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement