नई दिल्ली: कमाल राशिद खान अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह हमेशा ही फिल्मी सितारों पर भद्दे कमेंट्स करते रहते हैं। इसी के लिए एक बार उन पर मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन इससे भी लगता है कि उन्हें कोई सबक नहीं मिला है। तभी उन्होंने फिर से एक और ट्वीट कर दिया है। इस बार केआरके ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मोहनजो दाड़ो' के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर पर निशाना साधा है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया कि, "मोहनजो दाड़ो जैसी खराब फिल्म मैंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखी इस मजाक के लिए मैं इसे 5 स्टार देता हूं। निर्देशक आशुतोष को इसके लिए फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।"
इसे भी पढ़े:-
- कमेंट करने पर विक्रम भट्ट ने केआरके को कोर्ट में खींचा
- अपमानजनक टिप्पणी के लिए केआरके को मांगनी पड़ी माफी
- 'मोहनजोदड़ो' ने पहले ही दिन में 9 करोड़ की कमाई की
केआरके इतने पर ही शांत नहीं हुए उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं उन लोगों को 5000 रुपए दूंगा जो मोहनजो दाड़ो देखने के बाद निर्देशक, अभिनेता और निर्माता को बिना गाली दिए हुए निकले। ये मेरा दावा है आपसे।" केआरके के ट्वीट के बाद बाद राम गोपाल वर्मा फिल्म को लेकर ट्वीट किया उन्होंने कहा कि, "कमाल आर.खान मुझे नहीं पता क्योंकि मैंने 'मोहनजो दाड़ो' नहीं देखी। ये बिल्कुल गलत है मुझे भी 'आग' के लिए ऐसे भी दोष दिए गए थे।" इसके बाद केआरके ने एक और ट्विट करते हुए कहा, "मोहनजो दाड़ों देखने के बाद आपको अपनी फिल्म आग पर गर्व होगा।"
उनके इस ट्विटस को देखते हुए लगता है कि केआरके अब भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब देखना यह है कि आशुतोष गोवारिकर इन ट्वीट्स का क्या जवाब देते हैं।
फिल्म मोहनजो दाड़ो बीते शुक्रवार को सिनमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म मे रितिक रोशन और पूजा हेगड़े मुख्य किरदारों में नजर आए हैं।