नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने फिल्मकार एस.एस.राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। करीब 2 साल से दर्शक इस सबसे बड़े सवाल, "कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?" का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख चुके दर्शक और समीक्षकों द्वारा इसे खूब सराहा भी जा रहा है। लेकिन खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर काफी बुराई की है।
केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राजामौली को टैग करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं। इसमें उन्होंने फिल्म को लेकर काफी अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। इसमें उन्होंने लिखा, "मैं फिल्म देखने के लिए थिएटर आया था कार्टून देखने के लिए नहीं।" उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, "हर सीन हकीकत से मीलों दूर है। इमोशन्स और मनोरंजन कंप्यूटर गेम की तरह लग रहे हैं।" केआरके यही पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा, "अगर फिल्म मुगल-ए-आजम के निर्देशक महान के. आसिफ साहब ने यह फिल्म देखी होती तो वह राजामौली के घर जाकर उन्हें गोली मार देते।" तमिलनाडु में कैंसल हुआ ‘बाहुबली 2’ का शो, गुस्साई भीड़ पर पुलिस का लाठीचार्ज
गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज के लिए दर्शकों ने जहां एक सप्ताह पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक करवानी शुरु कर दी थी, वहीं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली। फिल्म के पहले हाफ में राणा दग्गुबाती के राजा बनने की कहानी को दिखाया गया है और दूसरे हाफ में कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा का जवाब मिल ही जाता है।