Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हॉउसफुल परिवार ने दिल खोल के किया कृति सेनन का स्वागत!

हॉउसफुल परिवार ने दिल खोल के किया कृति सेनन का स्वागत!

"हॉउसफुल 4" ने राजस्थान में फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसके बाद लंदन का रुख किया जाएगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 12, 2018 20:02 IST
कृति सेनन
Image Source : PTI कृति सेनन

मुंबई: अभिनेत्री कृति सेनन ने कॉमेडी फ़्रैंचाइज़ी "हॉउसफुल" की चौथी किस्त की शूटिंग शुरू कर दी है और ऐसे में अभिनेत्री का हॉउसफुल के सेट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साजिद नडियाडवाला की हीरोपंती के साथ अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री, हाउसफुल 4 के लिए अपने सलाहकार के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार है।

नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने उपहारों की एक टोकरी और हस्तलिखित नोट के साथ कृति सैनन का सेट पर स्वागत किया गया, जिसमें लिखा था," Dear Kriti, Welcome to the crazy world of Housefull Looking forward to having 4 times the fun!"

अभिनेत्री में इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा,"Thank you for the warm welcome!! Housefull4 is gonna be one amazing mad ride!!!"

साजिद नडियाडवाला की फ़िल्म हीरोपंती में डिंपी के किरदार से अपनी शुरुवात करने वाली कृति का स्वागत करते हुए नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने लिखा," Our Dimpy is back!! We are so excited kriti sanon  Welcome to the Housefull Family!  #SajidNadiadwala @WardaNadiadwala #Housefull4".

अपने मेंटर परिवार का धन्यवाद करते हुए कृति ने फ़िल्म की शूटिंग शुरुवात करने का उत्साह जाहिर करते हुए कहा,"Thankkkkk youuu!!! Fab look test! Cant wait to start now!"

"हॉउसफुल 4" ने राजस्थान में फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसके बाद लंदन का रुख किया जाएगा।

कृति सेनन फिलहाल अर्जुन पटियाला, हॉउसफुल 4 पर काम कर रही है और इसके अलावा वह पानीपत में भी नज़र आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement