Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म 'भेड़िया' के सेट से कृति सेनन ने शेयर किया वरुण धवन का फनी वीडियो, यहां देखें

फिल्म 'भेड़िया' के सेट से कृति सेनन ने शेयर किया वरुण धवन का फनी वीडियो, यहां देखें

कृति सेनन और वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रहे हैं। शूट के दौरान फिल्म के कास्ट जमकर मौज-मस्ती भी कर रहे हैं। इस संबंध में कृति सेनन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 18, 2021 14:22 IST
Kriti Sanon
Image Source : INSTAGRAM/KRITI SANON फिल्म 'भेड़िया' के सेट से कृति सेनन ने शेयर किया वरुण धवन का फनी वीडियो

कृति सेनन और वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रहे हैं। शूट के दौरान फिल्म के कास्ट जमकर मौज-मस्ती भी कर रहे हैं। इस संबंध में कृति सेनन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन एक केक काटते हैं और उसे अपने साथ में खड़े एक फैन को खाने के लिए शेयर करते हैं।

इस फैन की गोद में करीब एक साल की बच्ची है। जैसे ही वरुण केक उस फैन की तरफ आगे बढ़ाते में बच्ची को लगता है कि केक उसे खाने के लिए दिया जा रहा है। ये बच्ची अपना मुंह खोलकर केक खाना चाहती है लेकिन वरुण उसके पिता को केक खिला देते हैं, बच्ची के केक खाने की इच्छा अधूरी रह जाती है। 

वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, "इससे शायद आपका दिन बन जाए। हम सभी कभी न कभी उस बच्ची की जगह रह चुके हैं। नहीं रहे क्या। साथ ही उन्होंने एक्टर को टैग करते हुए लिखा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने बच्ची के साथ ऐसा किया।"

'भेड़िया' अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है और इसमें दीपक डोबरियाल भी हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी।

'भेड़िया' के अलावा, कृति फिल्म मिमी में नजर आएंगी, जो सरोगेसी पर आधारित है।

वह फिल्म 'बच्चन पांडे' का भी हिस्सा हैं, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार भी हैं। इसके अलावा वह 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। उनके पास राजकुमार राव के साथ 'हम दो हमारे दो' और प्रभास और सैफ अली खान के साथ 'आदिपुरुष' भी है।

यहां पढ़ें

'दोस्ताना 2': कार्तिक आर्यन के सपोर्ट में फैंस, नेपोटिज्म की वजह से किया गया फिल्म से बाहर?

जान्हवी कपूर ने दोस्तों संग पूल पर बनाया मजेदार रील वीडियो, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

कार्तिक आर्यन के 'दोस्ताना 2' से अलग होने पर धर्मा प्रोडक्शन ने साधी चुप्पी, बताया- फिर से होगी कास्टिंग

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement