साल 2018 बॉलीवुड के कुछ सिलेब्रिटीज के लिए बहुत खराब रहा। पिछले साल इंडस्ट्री में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत हुई और इसमें कई लोगों का नाम सामने आया। नाना पाटेकर और साजिद खान पर भी आरोप लगे। जिस समय उन पर ये आरोप लगे तब नाना पाटेकर और साजिद खान दोनों ही 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कर रहे थे। साजिद इस फिल्म के डायरेक्टर थे। इस फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति सैनन, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े भी हैं। कृति ने बताया कि दोनों पर आरोप लगने के बाद उनके टीम ने बहुत तेजी से काम करना शुरू कर दिया था।
कृति ने पीटीआई को बताया, ''फिल्म आधी ही बनी थी और अचानक ही सब कुछ हो गया, लेकिन प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कुछ अहम फैसले लिए और बहुत ही बेहतर तरीके से स्थिति को संभाला। दो दिन से अधिक समय तक तो हमने लगातार शूटिंग की, काम रोका ही नहीं।''
उन्होंने बताया कि सभी कलाकारों ने फिल्म पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित किया और इसका परिणाम एक बेहतरीन फिल्म के रूप में सामने आया।
कृति ने बताया, ''तय समय से एक दिन पहले ही काम पूरा हो गया। फिल्म एक बार बनती है, लेकिन हमेशा के लिए बनती है। हम चाहते थे कि फिल्म का निर्माण अच्छी तरह हो और अन्य बातों का इस पर असर न पड़े। यही हुआ भी।''
आरोप लगने के बाद नाना और साजिद दोनों ही फिल्म से अलग हो गए। साजिद की जगह फरहाद सामजी ने डायरेक्शन की कमाल संभाली तो वहीं नाना की जगह राणा दग्गुबाती ने ली।
(इनपुट- भाषा)
Also Read:
Friday Big Release: मल्टी स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' लोगों को हंसाने के लिए तैयार
'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर लगी आग, हुईं जख्मी
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के रिश्ते को हुए 1 साल, सोशल मीडिया पर दोनों ने ऐसे किया विश