Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉडी शेमिंग और कास्टिंग काउच पर अभिनेत्री कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी

बॉडी शेमिंग और कास्टिंग काउच पर अभिनेत्री कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने पहली बार कास्टिंग काउच और बॉडी शेमिंग पर चुप्पी तोड़ी है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : September 17, 2017 13:00 IST
kriti sanon
Image Source : PTI kriti sanon

नई दिल्ली: अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि उनका फिल्म जगत में कोई भी 'गॉडफादर' नहीं है और उन्होंने कभी भी 'कास्टिंग काउच' का सामना नहीं किया। कृति ने शनिवार को एक सम्मेलन के दौरान कास्टिंग काउच से लेकर 'बॉडी शेमिंग' तक के बारे में अपने विचार रखे।

कृति ने कहा, "मैं इस पेशे में आने से पहले इंजीनियर थी और इंजीनियरिंग से एक्टिंग क्षेत्र में आना बहुत बड़ा बदलाव रहा। मुझे लगता था कि यह बहुत बड़ा सपना है। मुझे लगता है कि कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज नहीं होती, सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि कहीं भी। सौभाग्य से मैंने कभी इसका सामना नहीं किया। मैं एक एजेंसी से जुड़ी और भगवान की कृपा से मेरे साथ इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ।"

कृति ने अभिनय से लेकर 'बॉडी शेमिग' तक के बारे में बात करते हुए कहा, "असफलता से मत डरिए। असफलता आपको मजबूत बनाती है। किसी को यह कहने का मौका मत दीजिए कि आप नहीं कर सकते। जब आप फिल्म की समीक्षाएं पढ़ते हैं, फिर चाहे उस फिल्म में किसी लड़की की छोटी भूमिका हो या बड़ी। लोग हीरो और विलेन के बारे में ही बात करते हैं और हीरोइन के बारे में ज्यादा नहीं लिखते। अब इस मानसिकता में बदलाव आ रहा है। लोग अब महिला प्रधान फिल्मों को पसंद कर रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें-

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement