Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एकता कपूर ने कृति सेनन को कहा 'डायनासोर', जानिए क्या है वजह

एकता कपूर ने कृति सेनन को कहा 'डायनासोर', जानिए क्या है वजह

एकता कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने कृति सेनन के पोस्ट पर कमेंट किया है।

Written by: IANS
Published : May 29, 2020 23:23 IST
एकता कपूर ने कृति सेनन के पोस्ट पर किया कमेंट
Image Source : INSTAGRAM एकता कपूर ने कृति सेनन के पोस्ट पर किया कमेंट

मुंबई: निर्माता एकता कपूर को लगता है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन एक 'डायनासोर' हैं। कृति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके कमेंट सेक्शन में एकता ने कहा, " मतलब आप मेरे तरह एक डायनासोर हो।"

कृति ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर खुद की लिखी एक कविता शेयर की, जिसमें उन्होंने सच्चे प्यार के बारे में बताया।

उन्होंने लिखा, "मुझे लगता है कि मैं एक पुरानी आत्मा हूं .जो सच्चे प्यार और वफादारी के विचार में विश्वास रखती है, जो पुराने गाने पसंद करती है, ढोंग भरी इस दुनिया में रियल रहना चाहती है, जो हाथ पकड़ने के विचार से प्यार करती है, जो माथे पर पेक, लंबे अनएक्सपेक्टेड मैसेज, ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर्स और कविता पसंद करती है।

बता दें कि एकता ने हाल ही में कंफर्म किया कि वो लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्पेशल एपिसोड के साथ नागिन 4 ऑफ एयर कर देंगी। साथ ही नए सीजन को लेकर खुलासा किया कि वो नागिन 5 की स्क्रिप्ट के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement