Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कृति सेनन संग नजर आएगी दिलजीत दोसांझ की तीखी कैमिस्ट्री, इस दिन पर्दे पर देंगे दस्तक

कृति सेनन संग नजर आएगी दिलजीत दोसांझ की तीखी कैमिस्ट्री, इस दिन पर्दे पर देंगे दस्तक

कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस फिल्म में कृति को पहली बार पंजाबी फिल्मों के जाने मान अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देने वाली हैं। अब इन दोनों की इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 25, 2018 13:52 IST
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस फिल्म में कृति को पहली बार पंजाबी फिल्मों के जाने मान अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देने वाली हैं। अब इन दोनों की इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। बता दें कि रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 13 सिंतबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार और मैडॉक फिल्म्स दिनेश विजान द्वारा सह-निर्मित है।

भूषण कुमार का कहना है कि, "फिल्म 'अर्जुन पटियाला' एक ऐसी फिल्म है, जो आपको खुशी, हंसी देगी। दोनों के बीच की तीखी कैमिस्ट्री देखें।" फिल्म में कृति सेनन को एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा, जबकि दिलजीत छोटे शेहर के लड़के के किरदार नजर आने वाले हैं। फिल्म में वरुण शर्मा भी एक प्रमुख भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि इससे पहले दिलजीत को 'उड़ता पंजाब' और 'फिल्लौरी' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।

अपनी इस फिल्म को लेकर दिनेश विजान ने कहा, "भूषण और मेरे बीच अच्छा तालमेल है खासकर जब संगीत की बात आती है, तो हम एक दूसरे की क्षमताओं का सम्मान करते हैं। लेकिन, मैं 2018 में आने वाली मैडॉक फिल्म्स की फिल्मों को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हूं। यह बहुत ही रोमांचक, आशाजनक और विविध फिल्मों का आनंददायक मिश्रण है।" कुमार ने विजान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह और उनकी टीम हमेशा अनोखा कंटेंट पेश करते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail