मुंबई: अधिकांश लोग इस बात से सहमत होंगे कि साल 2020 उनके जीवन के सबसे बुरे सालों में से एक रहा है, वहीं एक्ट्रेस कृति खरबंदा नए साल में प्रवेश करने के बाद पिछले साल को याद करना चाहती हैं, जहां से उन्होंने बहुत कुछ सीखा। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "अगले दशक की तरफ एक आशा के साथ, खुशी के साथ, सकारात्मकता के साथ, प्यार के साथ बढ़ते हुए। पुराने साल ने सुख की प्राप्ति के लिए खुद को खोजने, प्यार करने, अपने बुरे विचारों से लड़ने के लिए था, इसलिए मैं इसे याद रखना चाहूंगी। इस साल ने मुझे प्यार करना, मजबूत रहना, पल में जीना और कल के भरोसे न रहना सिखाया है। 2021 मैं आपके लिए तैयार हूं।"
आलिया-रणबीर के साथ स्पॉट हुए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, रणथंभौर से नई फोटो हुई वायरल
अभिनेत्री को अब फिल्म '14 फेरे' में विक्रांत मैसी के साथ देखा जाएगा। फिल्म का निर्देशन देवांशु सिंह कर रहे हैं।
Video: नए साल पर शाहरुख खान का फैंस को तोहफा, 2021 में सिल्वर स्क्रीन पर आएंगे नज़र, खुद किया कंफर्म
कृति खरबंदा ने 30 बच्चियों की पढ़ाई का खर्चा उठाकर मनाया जन्मदिन
हाल ही में कृति ने अपनी उस फिल्म को लेकर बात की, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। यह साल 2017 में आई फिल्म 'शादी में जरूर आना' के बारे में है। रतन सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म छोटे शहर के एक जोड़े पर आधारित है, जिनकी मुलाकात अरेंज्ड मैरेज कराए जाने के मद्देनजर होती है। उनकी शादी की रात एक ऐसी घटना होती है, जिससे यह मासूम सी लव स्टोरी एक बदला लेने की कहानी में तब्दील हो जाती है।
मशहूर एक्ट्रेस ने शेयर की बचपन की स्कूल जाते हुए तस्वीर, पहचानिए आखिर कौन हैं ये?
कृति कुछ ही दिनों पहले 'तैश' में भी नजर आईं। फिल्म में पुलकित सम्राट, जिम सभ्र, हर्षवर्धन राणे और संजीदा शेख भी नजर आए। बीजॉय नांबियार की इस परियोजना को फिल्म के अलावा वेब सीरीज के प्रारूप में भी रिलीज किया जा चुका है।
इनपुट- आईएएनएस