Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोंकणा ने बताया, महिलाओं पर आधारित फिल्मों के लिए फंड मिलना आज भी मुश्किल

कोंकणा ने बताया, महिलाओं पर आधारित फिल्मों के लिए फंड मिलना आज भी मुश्किल

कोंकणा सेन पिछले लंबे से अपनी आगामी फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। महिलाओं पर आधारित इस फिल्म को लेकर पिछले दिनों काफी विवाद खड़ा हो गया था। दरअसल फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स पर आपत्ति जताई जा रही थी।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: July 08, 2017 10:50 IST
konkona- India TV Hindi
konkona

मुंबई: बॉलीवुड कोंकणा सेन पिछले लंबे से अपनी आगामी फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। महिलाओं पर आधारित इस फिल्म को लेकर पिछले दिनों काफी विवाद खड़ा हो गया था। दरअसल फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स पर आपत्ति जताई जा रही थी। हालांकि अब इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी जा चुकी है। वैसे आज सिनेमा को लेकर लोगों का नजरियां काफी बदल चुका है। लेकिन जहां एक तरफ फिल्मकारों और दर्शकों ने स्वतंत्र सिनेमा के लिए भले ही अपनी बाहें खोल ली हों वहीं कोंकणा का कहना है कि महिला उन्मुख फिल्मों के लिए कोष (फंड) हासिल करना अब भी मुश्किल काम है।

कोंकणा ने कहा कि उन्होंने कुछ दिलचस्प पटकथाएं पढ़ी हैं लेकिन उन्हें यकीन नहीं है कि फिल्म वास्तव में उपलब्ध हो पाएंगी। कोंकणा ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि वे बनें क्योंकि कोष मिलना अब भी मुश्किल हैं जब तक आप एक बड़े स्टार नहीं हों। कल्कि कोचलिन और मुझे साथ में एक फिल्म करनी थी लेकिन कोष की कमी की वजह से यह रूक गई है। मुझे पता है कि अगर हम पुरुष होते तो यह नहीं रूकी होतीं।“

कोंकणा ने आगे कहा कि यह दो महिलाओं और उनकी जिंदगी के बारे में थी। इसे एक स्वतंत्र फिल्मकार बना रहे थे। VIDEO: किस आदत को बदलने के लिए कह रही हैं अनुष्का शर्मा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement