Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'कॉफी विद करन 6': करीना ने प्रियंका को लेकर किया ये हैरान कर देने वाला खुलासा

'कॉफी विद करन 6': करीना ने प्रियंका को लेकर किया ये हैरान कर देने वाला खुलासा

अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि वे प्रियंका चोपड़ा जितनी महत्वाकांक्षी नहीं हैं। उन्होंने प्रियंका को दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक बताया। 'स्टार वर्ल्ड' के टॉक शो 'कॉफी विद करन 6' के फाइनल एपिसोड में करीना और प्रियंका चोपड़ा मेहमान थीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 24, 2019 9:43 IST
kareena kapoor khan and priyanka chopra
kareena kapoor khan and priyanka chopra

नई दिल्ली: अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि वे प्रियंका चोपड़ा जितनी महत्वाकांक्षी नहीं हैं। उन्होंने प्रियंका को दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक बताया। 'स्टार वर्ल्ड' के टॉक शो 'कॉफी विद करन 6' के फाइनल एपिसोड में करीना और प्रियंका चोपड़ा मेहमान थीं। यहां उन्होंने अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बात की।

एक बयान के अनुसार, शो के होस्ट करण जौहर ने करीना से पूछा कि क्या वे प्रियंका की तरह हॉलीवुड में जाना चाहती हैं, तो उन्होंने इंकार कर दिया।

करीना ने कहा, "मैं नहीं जा सकती, मैंने यह हमेशा कहा है। मैं कहीं ना कहीं अपनी जड़ों से गहराई से जुड़ी हूं, मेरा परिवार, मेरा प्यार, सबकुछ तो यहां है और बेशक मेरा बेटा भी।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने (प्रियंका) शानदार काम किया है। यह प्रियंका का नया निडर संस्करण है जिसे मैंने देखा है। मैं वास्तव में इसके लिए उन्हें श्रेय दूंगी क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जितनी महत्वाकांक्षी और दृढ़निश्चयी हूं।"

करीना और प्रियंका ने 'ऐतराज' फिल्म में साथ काम किया है।

'कॉफी विद करण 6' का अंतिम एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement