Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Koffee with Karan: अभिषेक बच्चन बहन श्वेता बच्चन के साथ लेंगे कॉफी का चस्का

Koffee with Karan: अभिषेक बच्चन बहन श्वेता बच्चन के साथ लेंगे कॉफी का चस्का

कॉफी विद करण के आने वाले एपिसोड में अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ हिस्सा लेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 23, 2018 13:38 IST
Koffee with Karan
Koffee with Karan

नई दिल्ली: करण जौहर का मोस्ट पॉपुलर टीवी चैट शो कॉफी विद करण का पहला एपिसोड ऑनएयर हो चुका है। पहले एपिसोड में गर्ल पॉवर दिखा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण इस सीजन का हिस्सा बनीं, इस शो के लिए बहुत सारे एक्टर्स शूटिंग कर चुके हैं। इस खास शो में अभिषेक बच्चन भी हिस्सा लेंगे, लेकिन वो अपनी बीवी ऐश के साथ नहीं बल्कि बहन श्वेता बच्चन नंदा के साथ इस शो में नजर आएंगे।

डीएनए में छपी खबर के मुताबिक- अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा करण जौहर के शो में साथ नजर आएंगे। ये करण का ही आइडिया था। श्वेता नंदा के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं, इस खास शो के जरिए लोगों को अभिषेक और श्वेता के बचपन के बारे में पता चलेगा।

करण जौहर का चैट शो काफी मशहूर है, सेलिब्रिटी यहां आते हैं और अपने बारे में खुलकर बातें करते हैं। यहां मजेदार रैपिड फायर राउंड्स होते हैं और हैंपर के लिए सेलिब्रिटी लड़ते झगड़ते भी दिखते हैं। शो के अगले एपिसोड में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। शो का मजेदार प्रोमो भी जारी हो चुका है।

इसके अलावा शो में आयुष्मान खुराना-विक्की कौशल, दिलजीत दोसांझ-बादशाह, सैफ अली खान- सारा अली खान और अर्जुन कपूर-जान्हवी कपूर साथ नजर आने वाले हैं।

Also Read: Koffee With Karan 6: अक्षय कुमार ने पूछा 'कब है शादी', रणवीर सिंह ने दिया ये जवाब

आयुष्मान और विक्की कौशल करण जौहर के साथ पिएंगे कॉफी विद करण वाली कॉफी

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail