Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Koffee with Karan 6: रिया कपूर ने उतारी करीना कपूर खान की नकल, देखें Video

Koffee with Karan 6: रिया कपूर ने उतारी करीना कपूर खान की नकल, देखें Video

Koffee with Karan 6: 'कॉफी विद करण 6' के एक और एक्साइटिंग एपिसोड के लिए तैयार हो जाइए। आने वाले एपिसोड में सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्द्धन कपूर आने वाले हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 24, 2018 18:58 IST
Koffee with Karan 6 Rhea Kapoor imitates Kareena Kapoor Khan watch video
Koffee with Karan 6 Rhea Kapoor imitates Kareena Kapoor Khan watch video

Koffee with Karan 6: 'कॉफी विद करण 6' के एक और एक्साइटिंग एपिसोड के लिए तैयार हो जाइए। आने वाले एपिसोड में सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्द्धन कपूर आने वाले हैं। तीनों जब साथ हों, तो मस्ती होना लाज़मी है। एपिसोड में रिया, करीना कपूर खान की नकल भी उतारती नजर आएंगी।

स्टार वर्ल्ड के ट्विटर हैंडल ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शो के होस्ट करण जौहर तीनों से उनके पापा अनिल कपूर के बारे में पूछ रहे हैं।

करण उनसे पूछते हैं कि जब उनके पापा शीशे के सामने होते हैं तो क्या कहते हैं? इस पर सब जवाब देते हैं- ''यू आर किलिंग इट।''

शो में अनिल का भी एक क्लिप दिखाया जाएगा, जिसमें अनिल कहते हैं कि करण प्लीज रिया से करीना की नकल करवाओ। इसके बाद रिया, करीना की नकल करती नजर आती हैं।

'कॉफी विद करण 6' हर रविवार रात 9 बजे स्टार वर्ल्ड पर आता है। अभी तक इस शो में दीपिका पादुकोण-आलिया भट्ट, अक्षय कुमार-रणवीर सिंह, वरुण धवन-कटरीना कैफ, सैफ अली खान-सारा अली खान, अर्जुन कपूर-जाह्नवी कपूर, दिलजीत दोसांझ-बादशाह, प्रभास-राणा दग्गुबाती, विक्की कौशल-आयुष्मान खुराना, काजोल-अजय देवगन आ चुके हैं। आने वाले एपिसोड्स में शाहिद कपूर-ईशान खट्टर, अभिषेक बच्चन-श्वेता नंदा बच्चन, के एल राहुल-हार्दिक पंड्या, करीना कपूर खान-प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे।

Also Read:

Zero Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए 20 करोड़

Box Office Collection KGF: 'जीरो' को टक्कर दे रही है यश की फिल्म KGF, 3 दिन में कमाए 50 करोड़

सलमान खान एक और स्टार किड को देंगे मौका, महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी को करेंगे लॉन्च

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement