Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Koffee With Karan 6: 'बाहुबली' में शरद केलकर ने दी थी आवाज, यहां सुनिए प्रभास की रियल आवाज़

Koffee With Karan 6: 'बाहुबली' में शरद केलकर ने दी थी आवाज, यहां सुनिए प्रभास की रियल आवाज़

फैंस पहली बार बाहुबली प्रभास की आवज सुनकर काफी उत्साहित हैं। प्रभास कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में एस एस राजामौली और राणा दग्गूबाती के साथ नजर आने वाले हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 18, 2018 22:54 IST
Koffee With Karan
Koffee With Karan

Koffee With Karan 6: 'कॉफी विद करण 6' का अगला एपिसोड काफी खास होने वाला है, क्योंकि अगले हफ्ते कॉफी विद करण के एपिसोड में मेहमान बनकर आ रही है बाहुबली की टीम। अगले हफ्ते बाहुबली फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली, बाहुबली प्रभास और भल्लालदेव राणा दग्गुबाती मेहमान बनकर आने वाले हैं। शो के प्रोमो भी रिलीज हो चुके हैं, फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ चुकी है।

बाहुबली फैंस सबसे ज्यादा इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि वो प्रभास की आवाज पहली बार सुन रहे हैं। इससे पहले बाहुबली फिल्म जो आपने देखी है उसमें प्रभास की आवाज एक्टर शरद केलकर ने दी है। तो सुनिए खुद बाहुबली प्रभास की रियल आवाज।

इन प्रोमोज में करण जौहर बता रहे हैं कि उन्हें बाहुबली टीम को इस शो में बुलाने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ रही है। जब करण जौहर ने प्रभास से पूछा कि वो पहली बार किसी टीवी शो में आ रहे हैं, तो प्रभास कहते हैं- अच्छा है लोग मुझे फिल्मों में ही देखें।

प्रभास से यहां उनके और अनुष्का शेट्टी के अफेयर के बारे में भी पूछा जाता है। इस पर प्रभास मना कर देते हैं, कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन जब करण उनसे कहते हैं कि क्या उन्होंने अभी कॉफी काउच में झूठ बोला है तो वो कहते हैं हां।

बता दें, प्रभास जल्द ही अपनी अगली फिल्म साहो के साथ दर्शकों के सामने आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं।

इसे भी पढ़ें-

मणिकर्णिका के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना रनौत ने छुए विजयेंद्र प्रसाद के पैर

Zero Ticket Booking: जानें शाहरुख खान स्टारर फिल्म की एडवांस बुकिंग, टिकट प्राइस, ऑफर, डिस्काउंट के बारे में

फिल्म जीरो में अनुष्का और कैटरीना में किसके रोल पर फिदा हुए शाहरुख? किंग खान ने खोले कई राज

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail