Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Koffee With Karan 6 : अजय ने बताया-काजोल के नाम से घर पर रोज आते हैं ढेर सारे पार्सल, हर दिन करती हैं 500-1500 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग

Koffee With Karan 6 : अजय ने बताया-काजोल के नाम से घर पर रोज आते हैं ढेर सारे पार्सल, हर दिन करती हैं 500-1500 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग

अजय देवगन और काजोल करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करन 6 में गए थे। जहां दोनों एक-दूसरे से जुड़े कई राज खोले।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 03, 2018 16:26 IST
kajol and ajay devgan
Image Source : INSTAGRAM/AJAY DEVGAN kajol and ajay devgan

रविवार को टेलिकास्ट हुए 'कॉफी विद करन' में अजय देवगन और काजोल आए थे। दोनों ने अपने निजी जीवन से जुड़ी कई बातें शेयर की। यह शो काफी मजेदार रहा। काजोल और अजय पहले कभी भी किसी चैट शो में साथ नहीं गए हैं। यह पहली बार होगा कि दोनों साथ में कॉफी विद करन में आए। कॉफी विद करन के पिछले सीजन में काजोल आई थीं और 1-2 सीजन पहले अजय देवगन भी कॉफी विद करन में आ चुके हैं। शो की शुरुआत करण जौहर ने काजोल और अजय से माफी मांग कर की। शो के दौरान अजय देवगन ने बताया कि रोजाना काजोल के नाम पर कई पार्सल आते हैं। तो आइए आपको इन पार्सल के आने के पीछे का कारण बताते हैं।

अजय ने शो में बताया कि काजोल के नाम पर रोजाना घर में 7-8 पार्सल आते हैं। अगर वह घर नहीं होती हैं तो यह पार्सल लाइन से एक जगह पड़े रहते हैं। इसके बाद करण ने पूछा कि इन पार्सल की कीमत कितनी होती है। तो अजय ने बताया कि एक पार्सल की कीमत 700-800 होती है। जिसके बाद इन पार्सल को खोलकर वह अजय को दिखाती हैं और उनकी कीमत बताकर कहती हैं कि देखो मैंने कितने सस्ते में खरीदा है।

इसके अलावा भी शो में काफी मस्ती देखने को मिली थी। आपको बता दें कि करण जौहर और काजोल काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। मगर करण और अजय के बीच में कुछ गलतफहमी की वजह से दोनों की दोस्ती में कड़वाहट आ गई थी।

Also Read:

रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, अजय देवगन भी आए नजर

विक्की डोनर के बाद अब 'ड्रीम गर्ल' बनने वाले हैं आयुष्मान खुराना, देखें पहला लुक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail