Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Koffee With Karan: जानिए हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने विराट और धोनी में किसी चुना बेहतर कप्तान

Koffee With Karan: जानिए हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने विराट और धोनी में किसी चुना बेहतर कप्तान

शो के दौरान एल राहुल और हार्दिक पंड्या से करण जौहर ऐसा सवाल पूछते हैं कि इसका जवाब देना दोनों के लिए असंभव हो गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 07, 2019 7:32 IST
Koffee With Karan
Koffee With Karan

मुंबई: इंडियन क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और केएल राहुल इस हफ्ते कॉफी विद करण में मेहमान बनकर पहुंचे। कॉफी विद करण के इतिहास में यह पहला मौका था जब इस शो में क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हुए। दोनों खिलाड़ियों का बॉलीवुड से कनेक्शन जरूर है। जहां हार्दिक पंड्या ईशा गुप्ता को डेट कर रहे हैं और एली अवराम को डेट कर चुके हैं वहीं के एल राहुल एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ देखे जा चुके हैं। हालांकि रिलेशनशिप को लेकर दोनों ने ही कहा कि वो सिंगल हैं।

शो के दौरान एल राहुल और हार्दिक पंड्या से करण जौहर ऐसा सवाल पूछते हैं कि इसका जवाब देना दोनों के लिए असंभव हो गया। करण पूछते हैं कि आपके हिसाब से विराट कोहली और एम एस धोनी में बेहतर कप्तान कौन है? दोनों ने ही एम एस धोनी को बेहतर कप्तान बताया। पंड्या ने कहा, धोनी इसलिए क्योंकि मैंने उनकी कप्तानी में डेब्यू किया और वो बेहतरीन थे। वहीं केएल राहुल ने कहा, सफलताओं के आधार पर एमएस धोनी बेहतर कप्तान हैं।

इसी दौरान करण ने के एल राहुल से पूछ लिया सचिन और विराट में बेहतर बैट्समैन कौन हैं? दोनों ने ही इस सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली का नाम लिया। राहुल ने कहा, 'मैं विराट कहूंगा।' जबकि पंड्या ने इस सवाल का एक शब्द में जवाब देते हुए कहा- सिर्फ विराट। 

करण एक और प्रोमो में पूछते नजर आ रहे हैं कि दोनों में से कौन चीयर लीडर्स को देखकर डिस्ट्रैक्ट होता है? इसके अलावा के एल राहुल ने बताया कि हार्दिक पंड्या एक ही मैसेज दो अलग-अलग लड़कियों को भेजते हैं। उन लड़कियों में से दो ने उन्हें स्क्रीनशॉट दिखाया और कहा कि अपने दोस्त से कह दो कम से कम मैसेज तो अलग-अलग भेजा करे।

के एल ने यह भी बताया कि बहुत सारे लोगों को लगता है कि मैं और हार्दिक एक दूसरे को डेट कर रहे हैं क्योंकि हम ज्यादातर साथ दिखते हैं।

Also Read:

Simmba Box Office Collection Day 9: रणवीर सिंह-सारा अली खान का जादू बरकरार, इतने का हुआ बिजनेस

Bigg Boss 12 की विनर दीपिका कक्कड़ पर श्रीसंत के 'फैन' ने एसिड फेंकने की दी धमकी

Birthday Special: अफेयर से शादी तक दर्द भरी रही 'नागिन' स्टार रीना रॉय की कहानी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement