नई दिल्ली: अभिनेता विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कमांडो 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। विद्युत फिल्म 'कमांडो' से एक्शन हीरो के रूप में सिनेमाजगत में अपनी पहचान बनाई है। अब वह इसी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'कमांडो 2' से 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। वह खुद को एक्शन हीरो कहे जाने से उत्साहित और टाइगर श्रॉफ से तुलना किए जाने पर खुश हैं। हालांकि, वह मानते हैं कि देश के असली एक्शन हीरो वही हैं।
- अमिताभ ने कहा, मेरे मरने के बाद अभिषेक-श्वेता में बराबर बांटे जाएंगे...
- इम्तियाज ने किया शाहरुख खान की इस आदत का खुलासा
- गुरमेहर को धमकी देने वालों पर फूटा कबीर खान का गुस्सा
विद्युत ने एक साक्षात्कार में बताया, "कमांडो' को बेहतरीन एक्शन का एक्सपेरिमेंट कहा जा सकता है और उस एक्सपेरिमेंट के सफल होने के बाद हम सभी पर जिम्मेदारियां बढ़ गई थीं। खुशी है कि लोगों को पहली फिल्म का एक्शन पसंद आया। दूसरी फिल्म में कुछ बेहतर करना था और बेहतर एक्शन के साथ ही 'कमांडो 2' तैयार है।
क्या एक्शन हीरो के रूप में टाइपकास्ट होने पर विद्युत को डर नहीं लगता? इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं, "मैं मुंबई एक्शन हीरो बनने ही आया था और अब सभी मुझे एक्शन हीरो कहते हैं तो मन की मुराद पूरी हो गई है। अच्छी चीजों के लिए टाइपकास्ट होने में बुराई नहीं है। एक्शन हीरो कहे जाने पर गर्व होता है।"
'कमांडो-2' तीन साल के अंतराल के बाद पर्दे पर आ रही है। इन तीन सालों में वह क्या कर रह थे? विद्युत कहते हैं, "इस दौरान मैंने तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'यारा' की शूटिंग की। इस फिल्म में मैंने 21 से लेकर 50 सला तक के शख्स का किरदार निभाया है, जिसके लिए पहले 20 किलो वजन बढ़ाया और फिर 20 किलो घटाया। इसके बाद 'कमांडो 2' की सात महीने की ट्रेनिंग औ एक महीने की एक्टिंग वर्कशॉप ने व्यस्त रखा।"
अगली स्लाइड में भी पढ़ें:-