31. राजमौली में आजतक जितनी भी फिल्में बनाई है उनमें से एक भी फिल्म आज तक फ्लाप नहीं हुई है।
32. इस फिल्म की अच्छी क्वालिटी के लिए इसे 16:9 के अनुपात में शूट किया गया है।
33. बाहुबली के लिए 17 वीएफएक्स स्टूडियो और 600 आर्टिस्ट ने डबल शिफ्ट में काम किया है।
34. इस फिल्म को कुछ परेशानियों से भी गुजरना पड़ा। क्योंकि जैन धर्म के लोगों ने फिल्म के नाम पर विरोध प्रकट किया था। क्योंकि उनका कहना था कि बाहुबली उनके धर्म में माता को कहते हैं।
35. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले यह पहली ऐसी फिल्म थी जिसे बीबीसी ने भारतीय सिनेमा के 100 साल वाली डॉक्यूमेंटरी में शामिल किया गया था।
आगे पढ़ें OMG : 2000 हाथियों और स्टंटमैन की ली गई सेवाएं