21. इस फिल्म की समय सीमा 5 घंटे की थी जिस कारण इसे दो भागों में बांट दिया गया। इस फिल्म का पहला भाग 2015 में रिलीज किया गया। जबकि दूसरा भाग 2016 में रिलीज होगा।
22. इस फिल्म में लडाई के सीन को शूट करने के लिए 2000 जूनियर आर्टिस्ट बुलाए गए थे।
23. राणा ने मीडिया को बताया कि वह एक दिन में 10 बार खाना खाते हैं जिससे उन्होंने अपना वजन 25-30 किलो बढ़ा दिया था।
24. इस फिल्म में 4500 कम्प्यूटर ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्टस जल गए थे।
25. प्रभास और राना ने 6 महीने तक हथियारों की ट्रेनिंग और मार्सल आर्ट सीखा था।
आगे पढ़ें OMG : इनक्रेडिबल हल्क 'के संपादक विन्सेंट Tabaillon का बाहुबली से है खास कनेक्शन