Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ...तो 2016 में खेल बिगाड़ेगी बाहुबली 2, जानिए फिल्‍म से जुड़े 60 रोचक फैक्‍ट

...तो 2016 में खेल बिगाड़ेगी बाहुबली 2, जानिए फिल्‍म से जुड़े 60 रोचक फैक्‍ट

दिल्‍ली: दक्षिण भारत की मेगा बजट में बनीं ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘बाहुबली’ का दूसरा भाग साल 2016 में रिलीज होगा,इस बात की घोषणा फिल्‍म की रिलीज के वक्‍त खुद फिल्‍म के निर्देशक एस एस राजमौली ने

Deepika Negi
Updated : December 28, 2015 19:19 IST
bahubali
bahubali

दिल्‍ली: दक्षिण भारत की मेगा बजट में बनीं ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘बाहुबली’ का दूसरा भाग साल 2016 में रिलीज होगा,इस बात की घोषणा फिल्‍म की रिलीज के वक्‍त खुद फिल्‍म के निर्देशक एस एस राजमौली ने किया था। 2015 में फिल्‍म ने जिस तरह से बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी उससे बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ का बिजनेस भी प्रभावित हुआ था। गौरतलब है कि फिल्‍म के हिन्‍दी वर्जन ने अकेले 100 करोड़ से अधिक की कमाई करके तहलका मचा दिया था,ऐसा इससे पहले दक्षिण भारत की कोई फिल्‍म नहीं कर पाई थी। दरअसल यह सीधे सीधे बॉलीवुड का पहली बार दक्षिण भारतीय सिनेमा की टक्‍कर थी जिससे बॉलीवुड की खान तिकड़ी भी हिल गई थी।

कटप्‍पा ने ‘बाहुबली’ को क्‍यों मारा ? हुआ था पॉपुलर

कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा ? साल 2015 का सबसे चर्चित प्रश्‍न बन गया था। साल 2016 में भी फिल्‍म रिलीज होने जा रही है हालांकि यह किस माह रिलीज होगी यह अभी तय नहीं है,लेकिन इतना तो तय है कि इस बार यह बॉलीवुड की बड़ी फिल्‍मों का बॉक्‍स ऑफिस पर गेम बिगाड़ने की क्षमता रखती है।

बॉलीवुड के सुपर सितारों से हो सकती है ‘बाहुबली-2’ की टक्‍कर

हालांकि इस बार बॉलीवुड के लगभग सभी सुपर सितारों की फिल्‍में साल 2016 में रिलीज होने जा रही है,इसमें सलमान,शाहरुख,आमिर,अक्षय सहित बिग भी और ऋतिक रोशन तक शामिल है। ऐसे में ‘बाहुबली-2’ का 2016 में रिलीज होना बॉक्‍स ऑफिस पर किसी घमासान जंग से कम नहीं, वो भी तब जब बॉलीवुड के कई सुपर सितारों की फिल्‍म आपस में टकरा रहीं हों,सोचिए ऐसे में उसी दिन अगर साउथ सिनेमा की ‘बाहुबली-2’ रिलीज हो जाए तो क्‍या होगा ?

‘बाहुबली’ की हर बात अपने आप में खास है ऐसे में हम आपको इस फिल्‍म से जुड़ी हर वो खास बात बताने जा रहे हैं जिसे आप जानना पसंद करेंगे। बाहुबली के ऐसे ही 60 रोचक फैकट जानने के लिए क्लिक करें

OMG बाहुबली : बाहुबली ने रजनीकातं को भी दी थी मात,जानिए कैसे

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement