एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन किरण खेर (Kirron Kher) का जन्म 14 जून, 1955 को हुआ था। उनकी पहली शादी गौतम बैरी से हुई थी। गौतम से उन्हें एक बेटा सिकंदर खेर है। 1985 में उन्होंने अनुपम खेर से शादी कर ली थी। ये लव मैरिज थी, लेकिन इनकी शादी में कई मुसीबतें भी आईं।
अनुपम और किरण चंडीगढ़ में साथ में थिएटर करते थे और बेस्ट फ्रेंड्स थे। फर्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में किरण ने कहा था- ''वो मेरे बारे में सब जानते थे और मैं भी उनके बारे में सब जानती थी। मुझे ये भी पता रहता था कि वो किस लड़की को पटाना चाहते हैं। हालांकि उस समय दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं था।''
इसके बाद किरण मुंबई आ गईं और उन्होंने गौतम से शादी कर ली थी। हालांकि उन्हें समझ आ गया था कि ये शादी चलने वाली नहीं है। अनुपम की भी शादी हो गई थी और वो भी कुछ खास नहीं चल रही थी। शादी के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त थे और साथ में प्ले करते थे। तो ये दोस्ती प्यार में कैसे बदली...
पोर्टल को दिए इंटरव्यू में किरण ने कहा था- ''हम नादिरा बब्बर के प्ले के लिए कलकत्ता जा रहे थे। अनुपम ने किसी फिल्म के लिए अपने बाल मुंडवा लिए थे। जब वो कमरे से निकल रहे थे तो उन्होंने मुझे मुड़ कर देखा और हमारे बीच कुछ हुआ।''
''बाद में वो मेरे दरवाज़ें पर आए और कहा कि मुझे लगता है कि मुझे तुमसे प्यार हो गया है। इसके बाद हमारे बीच सब बदल गया था। मैंने तलाक लेकर शादी कर ली।''
हालांकि उनकी शादी में बुरा वक्त भी आया। अनुपम ने एंटरटेनमेंट कंपनी खोली थी और वो टीवी के लिए प्रोड्यूस करते थे, लेकिन वो जल्दी-जल्दी अपना बिजनेस बढ़ाने लगे थे। उन्होंने किरण को अपना प्लान बताया और किरण ने उन्हें ये करने से मना किया। इसके बाद अनुपम ने किरण को ये सब बताना बंद कर दिया था। अनुपम ने शोज प्रोड्यूस करने के लिए बहुत लोन ले लिया था। इसके बाद एक महीने में उनके आठ शो ऑफ एयर हो गए थे। तब किरण ने काम करना शुरू किया था।
किरण की पहली कमर्शियल फिल्म 'देवदास' थी। इसके बाद उनका करियर चल निकला, लेकिन उस समय अनुपम का करियर सही नहीं चल रहा था और इस वजह से भी उनके रिश्ते में दूरियां आ गई थीं।
जिन बड़े बैनर्स के साथ अनुपम ने काम किया था, अब वो बैनर्स किरण को साइन करते थे। अनुपम, किरण के काम का मज़ाक उड़ाते थे और कहते थे- ''कितना पैसा मिला?''
किरण को ये भी शक था कि अनुपम का अफेयर चल रहा है, लेकिन उन्होंने कभी इसका पता लगाने की कोशिश नहीं की थी। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था- ''हां, मुझे शक था, लेकिन मैंने कभी पता लगाने की कोशिश नहीं की। मैं ड्राइवर से नहीं पूछती, ऑफिस स्टाफ से नहीं पूछती। क्योंकि अगर कंफर्म हो गया तो मैं क्या करूंगी? हां, बीच के तीन-चार साल बहुत बुरे थे, लेकिन उसने मुझे मजबूत बनाया, जीना सीखाया, अकेले ट्रैवल करना सीखाया। मैं बहुत दर्द में थी, लेकिन सब खुद ही ठीक हो गया था।''
Also Read:
सलमान खान संग दबंग 3 में स्पेशल गाने में नज़र आएंगी वरीना हुसैन
फैजल खान और मुस्कान कटारिया का हुआ ब्रेकअप? पिछले एक साल से था अफेयर
Game Over Movie Review: आखिरी पल तक सस्पेंस बनाए रखने में कामयाब हुई तापसी पन्नू की फिल्म