Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान के कैंपन के लिए सिंगर बनने जा रही हैं किरण राव

आमिर खान के कैंपन के लिए सिंगर बनने जा रही हैं किरण राव

आमिर खान को उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' में गाते हुए सुना गया था। अब उनकी पत्नी किरण राव भी एक गाने में अपनी आवाज देने के लिए तैयार हैं। लेकिन वह फिल्म के लिए नहीं गाएगी। दरअसल...

India TV Entertainment Desk
Published : January 03, 2017 11:08 IST
aamir
aamir

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' में गाते हुए सुना गया था। अब उनकी पत्नी किरण राव भी एक गाने में अपनी आवाज देने के लिए तैयार हैं। लेकिन वह फिल्म के लिए नहीं गाएगी। दरअसल जल संरक्षण के लिए शुरू किए गए 'सत्यमेव जयते वाटर कप' अभियान के तहत आमिर खान और किरण राव ने जन जागरूकता के लिए एक म्यूजिक वीडियो बनाने की घोषणा की है। अजय-अतुल की जोड़ी ने इस म्यूजिक को कंपोज किया है, तो वहीं आमिर की पत्नी किरण म्यूजिक वीडियो के लिए गाना गाएंगी। इस गाने को मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गीतकार गुरु ठाकुर ने लिखा है।

इसे भी पढ़े:-

सफलतम मराठी फिल्म 'सैराट' के मुख्य अभिनेता आकाश थोसर और अभिनेत्री रिंकू राजगुरु इस म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे। 'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजुले वीडियो का निर्देशन करेंगे। बीते साल अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने राज्य सरकार के जलयुक्त शिविर अभियान में साझेदारी की थी। इसका लक्ष्य पानी की कमी से सूखे पड़े गांवों में पानी सहेजना और संरक्षित करना था। आमिर खान ने कई गांवों के बीच इसे एक प्रतियोगिता का शक्ल दे दिया और पानी बचाने वाले इस प्रतियोगिता का नाम रखा 'सत्यमेव जयते वाटर कप'।

वर्ष 2017 इस प्रतियोगिता का दूसरा साल है। इसमें राज्य के 30 तालुकों को शामिल किया जा रहा है। पहली बार होगा जब किरण राव किसी म्यूजिक वीडियो के लिए अपनी आवाज देंगे और वो भी मराठी में।

इन खबरों की पुष्टि करते हुए आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा "यह सच है कि इस म्यूजिक वीडियो के लिए किरण गाना गाएंगी और वो भी मराठी में। गाने में आमिर खान, 'सैराट' फिल्म की जोड़ी समेत कई हस्तियां आपको दिखेंगी। यह एक खूबसूरत शार्ट वीडियो है, जिसका निर्देशन नागराज मंजुले कर रहे हैं। नागराज, आमिर की इस पहल को बेहतर तरीके से जानते हैं।"

वाटर कप के दूसरे कॉम्पिटिशन के बारे में आमिर के प्रवक्ता ने बताया कि वाटर कप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी तालुकों के नाम प्रेस वार्ता में घोषित किए जाएंगे, जो सहयाद्री गेस्ट हाउस में होगा। इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस समेत आमिर खान और किरण राव भी मौजूद होंगी।

बात पिछले साल की प्रतियोगिता की करें तो इसमें 116 गांवों ने भाग लिया था, जिन्होंने मिलकर 1,1368 करोड़ लीटर पानी तीन तालुकों के लिए संरक्षित किया था। आमिर खान को इसके लिए काफी सराहना मिली थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement