Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब ऐसी दिखती है अमिताभ के साथ 'जुम्मा-चुम्मा' करने वाली किमी काटकर

अब ऐसी दिखती है अमिताभ के साथ 'जुम्मा-चुम्मा' करने वाली किमी काटकर

 अमिताभ बच्चन का गाना जुम्मा... चुम्मा दे दे आने खूब सुना होगा, ‘हम’ फिल्म के इस गाने में अमिताभ बच्चन के साथ किमी काटकर नजर आई थीं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 04, 2019 19:20 IST
किमी काटकर
किमी काटकर

मुंबई: अमिताभ बच्चन का गाना जुम्मा... चुम्मा दे दे आने खूब सुना होगा, ‘हम’ फिल्म के इस गाने में अमिताभ बच्चन के साथ किमी काटकर नजर आई थीं। साल 1991 में रिलीज इस फिल्म के बाद किमी काटकर कुछ ही फिल्मों में नजर आईं, उसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। आज हम आपको उनकी लेटेस्ट तस्वीरें दिखाने वाले हैं, साथ ही उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें भी हम आप तक पहुंचाएंगे।

ग्लैमर की दुनिया से अलग होने के बाद किमी काटकर का लुक बिल्कुल बदल गया। उन्हें पहचानना अब काफी मुश्किल है। किमी ने साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म पत्थर दिल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह सह अभिनेत्री के रोल में थीं। इसके बाद उन्होंने उसी साल फिल्म टार्जन में काम किया। उस फिल्म में किमी ने काफी बोल्ड दृश्य दिए थे। उन बोल्ड दृश्यों के लिए किमी को आज भी याद किया जाता है।

किमी काटकर

किमी काटकर

टार्जन के अलावा किमी ने 'वर्दी', 'दरिया दिल', 'मर्द की जुबां', 'मेरा दिल', 'गैर कानूनी' 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'शेरदिल', 'ज़ुल्म की हुकुमत' जैसी फ़िल्मों में भी काम किया। उनकी खूबसूरती और बिंदाज अंदाज लोगों को खूब पसंद आता था। अमिताभ के साथ उनका गाना जुम्मा चुम्मा खूब हिट हुआ और लोगों की जुबान पर चढ़ गया। इसके बाद किमी ने फिल्में करनी कम कर दीं, धीरे-धीरे उन्हें ऑफर मिलने भी बंद हो गए। आखिरी बार उनकी फिल्म हमला साल 1992 में रिलीज हुई थी। हाल ही में वो कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ नजर आईं।

किमी काटकर-सुनील ग्रोवर

किमी काटकर-सुनील ग्रोवर

किमी ने प्रोड्यूसर शांतनु श्योरे से शादी की थी, शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया जाकर रहने लगी। अब वो पुणे में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं।

किमी काटकर

किमी काटकर

Also Read:

अब ऐसी दिखती है नदिया के पार की गुंजा, देखिए लेटेस्ट तस्वीरें

जब दीपिका को पकड़कर ऐश्वर्या ने लगाए ठुमके

वजन कम करने के बाद सारा अली खान को एयरपोर्ट पर पहचान नहीं पाई थीं अमृता सिंह

आलिया-रणबीर के रिश्ते के लिए महेश भट्ट हैं राज़ी, बोले दोनों प्यार में हैं

शादी की पहली सालगिरह का जश्न कुछ इस तरह मना रहे हैं अनुष्का-विराट, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे खुश

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement