मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म 'इंदु की जवानी ' में अपने किरदार को लेकर गाजियाबाद की आम बोलचाल सीख रही हैं। कियारा अबीर सेनगुप्ता के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो डेटिंग एप के मिसएडवेंचरस के इर्द-गिर्द घूमती है।
कियारा ने कहा, "अबीर को पता है कि इंदु कैसे चलती, बोलती है। साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए अच्छे डायलॉग भी लिखे हुए हैं, जिससे फिल्म में और भी जान आ जाएगी। हमने शूटिंग के पहले करीब दो महीनों तक एक साथ समय बिताया, ताकि मैं अपने किरदार इंदु के बारे में अच्छी तरह जान सकूं।"
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की मूवी 'इंदु की जवानी' इसी साल दिसंबर महीने में बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- "#BreakingNews 11 दिसंबर 2020 को थियेटर्स में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है #IndooKiJawani। स्टार्स कियारा आडवाणी और आदित्य सील.. अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित। टी-सीरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट और इलेक्ट्रिक एप्पल्स द्वारा निर्मित।"
रिलीज होते ही अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म 'लक्ष्मी' ने तोड़ा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश महीनों तक लॉकडाउन की स्थिति में था। ऐसे में अमिताभ बच्चन की 'गुलाबो सिताबो' से लेकर अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' तक को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा।
वहीं, कुछ बड़ी बजट की फिल्मों की रिलीज डेट अगले साल तक के लिए टाल दी गईं। इनमें अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, रणवीर सिंह की 82 सहित कई मूवीज शामिल हैं।
कॉमेडी फिल्म 'इंदु की जवानी' से बंगाली लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता हिंदी फिल्म जगत में बतौर निर्देशक आगाज कर रहे हैं। इसमें आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी हैं।