![kiara advani in karram kurram ashutosh gowariker film women behind lijjat pappad](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आपको 90 के दशक का एक मशहूर विज्ञापन याद है, लिज्जत पापड़.. कर्रम कुर्रम.. ? अब इसको लेकर फिल्म जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर ने अपनी अगली फिल्म 'कर्रम कुर्रम' का ऐलान कर दिया है, जिसमें कियारा आडवाणी अहम भूमिका निभाएंगी। अब इस मूवी का नाम कर्रम कुर्रम क्यों रखा गया है, इसके बारे में आपको बताते हैं...
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कर्रम कुर्रम' फिल्म में लिज्जत पापड़ की सफलता की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे 7 गुजराती महिलाओं ने अभाव में पापड़ बनाना शुरू किया और देखते ही देखते उनका पापड़ पूरे देश में मशहूर हो गया। उस दौर में लिज्जत पापड़ ब्रांड बन गया। इसी वजह से मूवी का नाम 'कर्रम कुर्रम' रखा गया है।
मनीष पॉल ने वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ शुरू की 'जुग जुग जियो' की शूटिंग
जानकारी के अनुसार, इन महिलाओं ने इसलिए पापड़ बनाने का काम शुरू किया, क्योंकि उनके पास यही हुनर था। उन्होंने 80 रुपये उधार लेकर अपना काम शुरू किया और मेहनत के दम पर इस कंपनी को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया। इस बिजनेस के जरिए तमाम महिलाओं को काम मिला।
इस फिल्म के अलावा कियारा जल्द ही वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ 'जुग जुग जियो' मूवी में भी नज़र आएंगी।