Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान के कहने पर कियारा आडवाणी ने बदला था अपना नाम, ये है वजह

सलमान खान के कहने पर कियारा आडवाणी ने बदला था अपना नाम, ये है वजह

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का असली नाम आलिया आडवाणी हैं, लेकिन उन्होंने सलमान खान के कहने पर अपना नाम आलिया से बदलकर कियारा कर लिया था।

Reported by: IANS
Updated : May 09, 2019 20:07 IST
Kiara Advani
Image Source : INSTAGRAM Kiara Advani

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का असली नाम आलिया आडवाणी हैं, लेकिन उन्होंने सलमान खान के कहने पर अपना नाम आलिया से बदलकर कियारा कर लिया था। वूट के 'फीट अप विद द स्टार्स सीजन 2' के एक एपिसोड में कियारा ने इस बात का खुलासा किया। कियारा ने कहा, "आलिया मेरा फर्स्ट नेम है। आलिया भट्ट की वजह से सलमान ने मुझे इसे बदलने का सुझाव दिया, क्योंकि बॉलीवुड में एक ही नाम की दो एक्ट्रेसज नहीं हो सकती हैं।"

कियारा ने आगे कहा, "बदलाव का सुझाव उन्होंने दिया, लेकिन 'कियारा' नाम का चुनाव मैंने किया। अब तो मेरे माता-पिता ने भी मुझे कियारा कहकर बुलाना शुरू कर दिया है।"

ऑडिशन के बिना उन्हें 'लस्ट स्टोरीज' में काम कैसे मिला, इसके बारे में भी उन्होंने बात की। अपने अनुभवों को याद करते हुए उन्होंने कहा, "इस पर करण जौहर की नज़र थी। वह एक परफॉर्मर को चुनते हैं और वह जानते हैं कि इसे किस तरह से किया जाना है।"

जब कियारा 'लस्ट स्टोरीज' में वाइब्रेटर के साथ सीन को फिल्मा रही थीं तो करण ने उन्हें बताया था, "इसे कार्टून मत बनाओ, बिल्कुल वास्तविक रहो। यह एक मजेदार सीन है, लेकिन इसे हास्यजनक मत बनाओ।"

साल 2014 में फिल्म 'फुगली' से करियर की शुरुआत करने वाली कियारा, 'एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', 'मशीन', 'लस्ट स्टोरीज', 'कलंक' और 'भारत आने नेनु', 'विनया विधेया रामा' जैसी कई और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

काम की बात करें तो कियारा आने वाले समय में 'गुड न्यूज', 'कबीर सिंह', 'शेरशाह' और 'कंचना' के रीमेक में नजर आएंगी।

Also Read:

ईशान खट्टर ने बताया किसके साथ हैं रिलेशनशिप में, जाह्नवी कपूर नहीं है उनका नाम

ऋतिक रोशन ने टाली सुपर 30 की रिलीज़, पोस्ट कर दी जानकारी

महेश बाबू की महर्षि को तमिलरॉकर्स ने किया ऑनलाइन लीक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement