Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं खुशी कपूर?, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं खुशी कपूर?, देखें तस्वीरें

खुशी कपूर की ट्रेडिशनल अवतार में कुछ फोटो वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वह बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 21, 2019 13:27 IST
Khushi kapoor
Image Source : INSTAGRAM Khushi kapoor

श्रीदेवी(Sridevi) और बोनी कपूर(Boney kapoor) की छोटी बेटी खुशी कपूर(Khushi Kapoor) ने कुछ समय पहले ही कहा है कि वह भी बॉलीवुड में कदम रखना चाहती हैं। अगर खुशी की फोटोज देखी जाए तो वह बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए भी तैयार हैं। खुशी हा ही में एक शादी अटेंड करने के लिए जयपुर गई थीं। जहां इंडियन ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

शादी में जयपुर गईं खुशी के दो बिल्कुल अलग लुक देखने को मिले। एक दिन उन्होंने रोज़ गोल्ड कलर का लहंगा पहना था तो वहीं दूसरे दिन येल्लो कलर का लहंगा पहना था। दोनों ही लुक में उन्होंने फोटो क्लिक कराई। खुशी की फोटो उनकी स्टाइलिस्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

खुशी कुछ समय पहले अपनी बहन जाह्नवी के साथ वोग बीएफएफ शो में नजर आईं थी। जहां जाह्नवी ने इस बात का खुलासा किया था कि खुशी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही उन्हे न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में ऑडिशन देने के बाद स्कोलरशिप मिली है।

खुशी ने कहा था कि वह चाहती हैं करण जौहर उन्हें बहन जाह्नवी की तरह चांस दें। जाह्नवी ने बॉलीवुड में डेब्यू करण जौहर की फिल्म धड़क से किया था। उन्होंने कहा- वह करण जौहर पर आंख बंद करके विश्वास करती हैं। लेकिन उनके अपोजित कौन-सा एक्टर कास्ट किया जाएगा इसका फैसला बोनी कपूर लेंगे।

कहा जा रहा था कि खुशी शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ नजर आ सकती हैं। मगर शाहरूख ने बताया था कि आर्यन को एक्टिंग में नहीं डायरेक्शन में इंटरेस्ट है।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

फवाद खान की पत्नी ने बेटी को पोलियो ड्रॉप पिलाने से किया इनकार, एफआईआर दर्ज

अंशुला कपूर ने बताया भाई अर्जुन कपूर की कौन सी एक्स गर्लफ्रेंड उन्हें नहीं है पसंद 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement