Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रीदेवी ने कहा 'डांस प्लस 3' के लिए खुशी ने नहीं दिया था ऑडिशन, तो कहां से उड़ी ये अफवाह?

श्रीदेवी ने कहा 'डांस प्लस 3' के लिए खुशी ने नहीं दिया था ऑडिशन, तो कहां से उड़ी ये अफवाह?

श्रीदेवी कपूर ने अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर के एक डांस आधारित शो के लिए ऑडिशन देने की अफवाहों को निराधार बताया है।

IANS
Updated : July 02, 2017 11:12 IST
SRIDEVI
SRIDEVI

नई दिल्ली: श्रीदेवी कपूर ने अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर के एक डांस आधारित शो के लिए ऑडिशन देने की अफवाहों को निराधार बताया है। इस हफ्ते की शुरुआत में, खबर आई थी कि खुशी ने डांस निर्देशक एवं फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा के 'डांस प्लस' शो के लिए ऑडिशन दिया है, लेकिन श्रीदेवी ने इसे गलत खबर बताया है।

यहां अपनी आगामी फिल्म 'मॉम' के प्रचार के दौरान श्रीदेवी ने आईएएनएस से कहा, "खुशी किसी भी डांस क्लास या किसी शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं। यह खबर किसी भी तरह से सही नहीं है। हमें आश्चर्य है कि यह खबर कहां से आई।"

एक जमाने में शीर्ष अभिनेत्री रहीं श्रीदेवी ने कहा, "इस अफवाह के अगले दिन हम इस पर हंस रहे थे। मेरी बेटी आई और कहा, मां यह खबर कहां से आई?"

श्रीदेवी की बड़ी बेटी के बॉलीवुड में डेब्यू पर दो बेटियों की मां ने कहा, "जब यह होगा, आप जान जाओगे।"

बेटियों के प्रति अपने व्यवहार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मैं किसी मालकिन की तरह हुक्म चलाने वाली नहीं हूं, बल्कि बहुत ही रक्षात्मक हूं। हम दोस्त की तरह ज्यादा हैं, जो आपस में सब कुछ साझा एवं बातचीत करते हैं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement