नई दिल्ली: 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग अर्जेंटिना में चल रही है, लेकिन सेट पर अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। पहले शमिता शेट्टी को वहां पहुंचते ही डेंगू हो गया, फिर विकास गुप्ता घायल हो गए। अब विकास को सांप ने काट लिया है। दरअसल, सांप भारती सिंह को अटैक करने वाला था। भारती को बचाने के चक्कर में विकास घायल हो गए।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती की जिंदगी बचाने के चक्कर में विकास को पाइथन ने काट लिया। उन्हें कुछ इंजेक्शन दिए गए हैं और आराम करने की सलाह दी गई है।
सिर्फ विकास ही नहीं, आदित्य नारायण को भी अस्पताल ले जाया गया। दरअसल, एक स्टंट करते समय वो गिए गए थे और उनकी आंख में चोट आ गई थी। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें भी एक हफ्ते की आराम की सलाह दी गई है।
शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी इन घटनाओं से आहत हैं। एक अखबार ने सूत्र के हवाले से लिखा- जो भी हो रहा है, उससे रोहित खुश नहीं हैं। हालांकि अब स्थिति सामान्य है। टीम अब कंटेस्टेंट को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेगी।
आपको बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी' का प्रीमियर अगले साल जनवरी में होगा। यह 'बिग बॉस 12' की जगह लेगा। 'खतरों के खिलाड़ी' के इस सीजन में भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, शमिता शेट्टी, अली गोनी, जैसमीन भसीन, जैन इमाम, श्रीसंत, अविका गौर हैं।
चोटों के बावजूद सारे कंटेस्टेंट्स वहां बहुत एंजॉय कर रहे हैं और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/Blqn564hHMD/?hl=en&taken-by=jasminbhasin2806
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो से अविका गौर और श्रीसंत का सफर खत्म हो गया है।
ये भी पढ़ें-
फन्ने खां, मुल्क और कारवां की भिड़ंत, जानें किसकी होगी सबसे ज्यादा कमाई