ईशान खट्टर और अनन्या पांडे अभिनीत आगामी फिल्म 'खाली पीली' के निर्देशक मकबूल खान का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन ही वह शख्स है, जिनकी वजह से वह फिल्मों की दुनिया में आए। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं। बचपन में, मैं उनकी बहुत नकल उतारा करता था। सच कहूं तो, उन्हीं की वजह से मुझमें फिल्मी कीड़ा पैदा हुआ। वह मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक रहे हैं। उनकी फिल्मों को देखकर मुझे लगा कि मुझे भी फिल्म लाइन में अपना करियर बनाना चाहिए।"
निर्देशक के तौर पर अपनी पारी खेलने से पहले मकबूल, अनुभव सिन्हा को असिस्ट कर चुके हैं। फिल्म 'खाली पीली' को निर्देशित कर मकबूल बेहद खुश हैं।
'खाली पीली' में अनन्या पांडे ने बिना बॉडी डबल के किए हैं खतरनाक एक्शन सीन, जानिए दिलचस्प किस्सा
वह कहते हैं, "यहां तक पहुंचने में मुझे लगभग 23 साल लगे। मैंने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। मुझे इंतजार का फल मिला है। खुश हूं कि इस तरह की किसी फिल्म को निर्देशित कर पाने में मैं सफल रहा हूं। इससे ज्यादा और क्या मांगू।"