Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'केजीएफ 2' की रिलीज डेट हुई फाइनल, फिल्म का नया पोस्टर भी आया सामने

'केजीएफ 2' की रिलीज डेट हुई फाइनल, फिल्म का नया पोस्टर भी आया सामने

'केजीएफ: चैप्टर 2' दुनिया भर में कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 13, 2020 18:14 IST
KGF Chapter 2 release date
'केजीएफ 2' की रिलीज डेट हुई फाइनल

सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ' के सीक्वल 'केजीएफ 2' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। ये मूवी 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी। इसमें यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही नया पोस्टर भी आउट हुआ है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। पोस्टर में रिलीज डेट के साथ लिखा है, 'क्या मैं आ सकता हूं...।' 

#KGFChapter2FirstLook: 'केजीएफ चैप्टर 2' में यश का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने

बता दें कि पीरियड/ड्रामा एक्शन फिल्म केजीएफ: चैप्टर1 साल 2018 में आई थी, जिसमें यश और बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

खबरों की मानें तो रवीना इस फिल्म में रमिका सेन के किरदार को निभाएंगी। वहीं, संजय दत्त खलनायक अधीरा का किरदार निभाएंगे। 

रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' और विक्की कौशल की 'उधम सिंह' की रिलीज तारीख टली

होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित 'केजीएफ: चैप्टर 2' दुनिया भर में कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। यह कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ चैटर 1' का दूसरा भाग है, जिसमें कन्नड़ अभिनेता यश के साथ तमन्ना भाटिया और अनंत नाग मुख्य भूमिका में थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement