Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KGF Chapter2 TEASER: मेकर्स ने एक दिन पहले ही रिलीज किया 'केजीएफ 2' का धमाकेदार टीजर

KGF Chapter2 TEASER: मेकर्स ने एक दिन पहले ही रिलीज किया 'केजीएफ 2' का धमाकेदार टीजर

केजीएफ 2 का टीजर 8 जनवरी को रिलीज होने वाला था, मगर उससे पहले इंटरनेट पर केजीएफ 2 का टीजर लीक हो गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 07, 2021 22:21 IST
KGF Chapter2 TEASER
Image Source : @KAMALOFCL KGF Chapter2 TEASER

सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फैंस बार बार मेकर्स से ऑफिशियल ट्रेलर और टीजर की डिमांड कर रहे थे, फैंस के लिए केजीएफ 2 का टीजर 8 जनवरी को रिलीज होने वाला था, मगर उससे पहले इंटरनेट पर केजीएफ 2 का टीजर लीक हो गया। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल टीजर एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया। टीजर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा है- ''होमबेल फिल्म्स, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट की तरफ़ से आप सभी को 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ। हमने एक साथ जो सफ़र तय किया है वह खूबसूरत रहा है और हम उन यादों को प्यार से संजोते हैं। हमारे साथ खड़े रहने के लिए हम आपको तह दिल से धन्यवाद कहते है, जहाँ आपने केजीएफ चैप्टर 1 को अपना माना है और इसे दर्शकों के एक बड़े समूह तक पहुंचाने में मदद की है। नए साल की खूबसूरत शुरुआत करते हुए, हमें आपको यह सूचित करने में अत्यंत खुशी महसूस हो रही है कि केजीएफ चैप्टर 2 इस साल रिलीज़ की जाएगी और यश के जन्मदिन के अवसर पर एक उपहार के रूप में, हमने इसका पहला लुक 'केजीएफ चैप्टर 2 टीज़र' 7 जनवरी, 2021 के दिन रात 9:29 बजे होमबेल फिल्म्स के यूट्यूब चैनल रिलीज़ कर दिया है।''

एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स को इस साल सिनेमाघरों में मेगा महत्वाकांक्षी केजीएफ चैप्टर 2 को हिंदी में प्रस्तुत करते हुए अत्यंत खुशी महसूस हो रही है। केजीएफ भारतीय सिनेमा का गौरव रहा है और आगे भी रहेगा। हम आपके शक्तिशाली समर्थन और प्यार की आशा करते हैं। नया साल सभी के लिए सकारात्मकता, शांति और खुशी ले कर आये। 

आपका अपना,

होमबेल फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स।

निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ 2 में सुपरस्टार यश के अलावा बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और एक्ट्रेस रवीना टंडन भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें-

ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा की मौत पर क्रिएटिव हेड गरिमा और राजन शाही का बयान पहली बार आया सामने 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवांगी-मोहसिन ने ऐसे शूट किया था सांसे रोक देने वाला सीन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फना हो गई नायरा, क्या मोड़ लेगी कार्तिक की जिंदगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जन्नत जुबैर से दिगांगना सूर्यवंशी तक, इन एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था नायरा का रोल

औरत बनने के बाद ऐसे दिखने लगे हैं डिजाइनर स्वप्निल शिंदे, सनी, दीपिका के कपड़े कर चुके हैं डिजाइन 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement