Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. केरल हाईकोर्ट का आदेश, गोवा फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाए 'सेक्सी दुर्गा'

केरल हाईकोर्ट का आदेश, गोवा फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाए 'सेक्सी दुर्गा'

गोवा में चल रहे 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' और मराठी फिल्म ‘न्यूड’ को हटा दिया गया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: November 21, 2017 17:20 IST
sexy durga- India TV Hindi
Image Source : PTI sexy durga

कोच्चि: गोवा में चल रहे 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' और मराठी फिल्म ‘न्यूड’ को हटा दिया गया था। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यह निर्णय लिया था। लेकिन अब केरल उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने 'एस दुर्गा' को दिखाए जाने का आदेश दे दिया है। फिल्म निर्देशक सनल कुमार शशीधरन ने न्यायालय की शरण ली थी जहां पीठ ने यह फैसला सुनाया।

न्यायालय ने आदेश दिया की फिल्म की प्रमाणित प्रति को आईएफएफआई में दिखाया जाना चाहिए। शशिधरन ने आईएएनएस से कहा, "मैं बहुत खुश हूं। यह सिनेमा की जीत है।" उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "मैं प्राय: जीत का उत्सव नहीं मनाता हूं। लेकिन, इस मामले में मैं इससे दूर नहीं रह सकता। यह सिनेमा की जीत है। यह हमारे लोकतंत्र की जीत है। यह जूरी में मौजूद उन लोगों की जीत है जिन्होंने बलिदान दिया। चीयर्स इंडिया।"

इस फिल्म के निर्माता अभी 11वें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड (एपीएसए) में फिल्म प्रदर्शित करने के लिए ब्रिसबेन में हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'सेक्सी दुर्गा' रखा गया था।

'एस दुर्गा' के लिए खुशी जताते हुए मलयालम फिल्म निर्देशक कमल ने कहा यह बहुत आश्चर्यजनक था कि इस फिल्म को बाहर कर दिया गया था। कमल ने कहा, "यह समझना मुश्किल है कि क्यों एक फिल्म को शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन की कवायद से गुजरने के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म प्रदर्शित कराने के लिए किसी को अदालत जाना पड़े, यह शुभ संकेत नहीं है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement