Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत पर साउथ के सेलिब्रिटीज का फूटा गुस्सा

गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत पर साउथ के सेलिब्रिटीज का फूटा गुस्सा

गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत के बाद सोशल मीडिया पर साउथ सेलेब्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 03, 2020 23:11 IST
south industry
Image Source : INSTAGRAM साउथ इंडस्ट्री

पूरी दुनिया जहां एक तरफ कोरोना वायरस से बाहर आने की कोशिश में लगी हुई है। जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। लोगों से जानवरों की मदद के लिए कहा जा रहा है। ताकि वह भूखे ना मरे। इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में एक गर्भवती हथिनी की हत्या कर दी गई है। एक जंगली हथिनी भोजन की तलाश में गांव पहुंच गई। कथित तौर पर कुछ स्थानीय लोगों ने हथिनी को पटाखों से भरा फल खिला दिया, जिसके बाद पटाखा उसके मुंह में फट गया। 

हथिनी के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर सभी लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड के साथ साउथ के सेलिब्रिटीज ने गुस्सा जाहिर किया है। त्रिशा, नीरज माधव जैसे कई सेलिब्रिटीज ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

एक्टर नीरज माधव ने लिखा- यह दिल दुखाने वाली घटना है। इस तरह के लोगों की वजह से ही हम कोरोना वायरस महामारी से बाहर नहीं आ पा रहे हैं।

Aishwarya Lekshmi

Image Source : INSTAGRAM
ऐश्वर्या लक्ष्मी इंस्टाग्राम स्टोरी

trisha krishnan

Image Source : INSTAGRAM
त्रिशा कृष्णन इंस्टाग्राम स्टोरी

आपको बता दें केरल के मलप्पुरम जिले में एक वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने सोशल मीडिया पर हथिनी की दर्दनाक मौत के बारे में पोस्ट किया है। विस्फोट की वजह से हथिनी की जीभ और मुंह बुरी तरह जख्मी हो गया। वो दर्द और भूख से गांव में इधर-उधर भटकती रही। अपने असहनीय दर्द से परेशान होकर वो नदी में चली गयी। वन अधिकारी का कहना है कि शायद अपनी चोट को मक्खियों और कीड़ों से बचाने के लिए वो पानी का सहारा ले रही थी। उसे बाहर निकालने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन नदी में खड़े-खड़े ही उसकी मौत हो गई। वन अधिकारियों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement