Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. केरल कोर्ट ने खारिज की एक्टर दिलीप की जमानत रद्द करने की याचिका

केरल कोर्ट ने खारिज की एक्टर दिलीप की जमानत रद्द करने की याचिका

अभियोजन पक्ष ने अर्जी लगाई थी कि दिलीप ने जमानत की शर्तो का उल्लंघन किया है, लिहाजा उनकी जमानत रद्द कर दी जाए।

Written by: IANS
Published : February 25, 2021 16:59 IST
dilip
Image Source : TWITTER @IANS_INDIA केरल कोर्ट ने खारिज की एक्टर दिलीप की जमानत रद्द करने की याचिका   

कोच्चि: अभिनेत्री के अपहरण का आरोप झेल रहे मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका रद्द करने से गुरुवार को केरल की एक अदालत ने इनकार कर दिया है। अभियोजन पक्ष ने अर्जी लगाई थी कि दिलीप ने जमानत की शर्तो का उल्लंघन किया है, लिहाजा उनकी जमानत रद्द कर दी जाए। लेकिन अदालत ने यही मानने से इनकार कर दिया कि जमानत पर बाहर आए दिलीप गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि क्या अभियोजन पक्ष केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।

बता दें कि 17 फरवरी, 2017 को कोच्चि में अभिनेत्री का अपहरण कर लिया था और चलती कार में उसके साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में जुलाई 2017 में अभिनेता दिलीप को गिरफ्तार किया गया था और जमानत मिलने से पहले कई हफ्तों तक के जेल में रहे थे। दिलीप का आरोप है कि उनसे बदला लेने के लिए उनके खिलाफ यह साजिश की गई है।

यहां पढ़ें

इसाबेल कैफ और सूरज पंचोली की फिल्म 'टाइम टू डांस' का ट्रेलर रिलीज, यहां देखें 

शाहिद कपूर के जन्मदिन पर ईशान खट्टर और कियारा आडवाणी ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

दिशा पटानी ने किया ऐसा शानदार स्टंट, खुद को रोक नहीं पाए टाइगर श्रॉफ और कर डाला ये कमेंट

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail