Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. केदारनाथ: जानिए कौन सी पांच चीजें सारा अली खान-सुशांत सिंह की फिल्म को बनाती हैं खास

केदारनाथ: जानिए कौन सी पांच चीजें सारा अली खान-सुशांत सिंह की फिल्म को बनाती हैं खास

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान फिल्म केदारनाथ कई वजहों से न्यूज में बनी रहती है। सबसे पहली और खास बात यह है कि अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 05, 2018 8:31 IST
केदारनाथ
केदारनाथ

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान फिल्म केदारनाथ कई वजहों से न्यूज में बनी रहती है। सबसे पहली और खास बात यह है कि अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। लेकिन इनसब के अलावा कई चीजें है जिसकी वजह से आप इस फिल्म को देखने सिनेमा हॉल जा सकते हैं। जब केदारनाथ का फर्स्ट लुक जारी हुआ लोगों ने इसे काफी पसंद किया। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म का लोगों को काफी दिनों से इंतजार है। बता दें कि यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी।

चलिए आपको बताते हैं क्यों 7 दिसंबर को आप यह फिल्म सिनेमाघर में देखने जाए:

प्लॉट

यह फिल्म 2013 में केदारनाथ में आए बाढ़ के ऊपर बनी है। और जिस तरह से इसमें बाढ़ दिखाया गया है यह 2013 की यादों को ताजा कर देती है। साथ ही इस फिल्म के डॉयरेक्टर ने इस फिल्म में बाढ़ के साथ एक लव स्टोरी भी रखी है जो लोगों को फिल्म से बांध कर रखेगी।

सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की बेटी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।

सुशांत सिंह और अभिषेक कपूर की जोड़ी
इन दोनों की जोड़ी 2013 काई पो चे में भी साथ काम कर चुके हैं। अभिषेक कपूर ने अपनी फिल्म से ही सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

थ्रीलिंग पिक्चर
फिल्म की ट्रेलर में आपने जो भी सीन देखे होंगे उससे देखकर दिमाग में एक पल के लिए यह ख्याल तो जरुर आएगा अब आगे क्या होगा। फिल्म के जितने भी वीडियो रिलीज किये गए है इससे देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म का हर सीन आपको रोमांचिक कर सकता है।

विवाद

फिल्म के ट्रेलर में कई ऐसे सीन दिखाए गए हैं जिससे कई विवाद उठ सकते हैं जैसे लव जिहाद, किसींग सीन आदि। क्योंकि इस फिल्म में सुशांत को मुस्लिम और सारा को हिंदू दिखाया गया है।

सामने आई प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की वेडिंग पिक्चर्स, देखकर कहेंगे WOW

निक जोनस से शादी करके भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा, पति को लिखा यह खास लेटर

प्रियंका ने पीएम मोदी से अपनी जेठानी सोफी टर्नर का ऐसा परिचय दिया, हंसने लगे प्रधानमंत्री

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail