Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KBC 11: तकिए के नीचे जूते लेकर सोते थे अमिताभ बच्चन, 'कौन बनेगा करोड़पति' में किया खुलासा

KBC 11: तकिए के नीचे जूते लेकर सोते थे अमिताभ बच्चन, 'कौन बनेगा करोड़पति' में किया खुलासा

अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक दिलचस्प खुलासा किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 28, 2019 14:43 IST
KBC 11
KBC 11

मुंबई: छोटे पर्दे के मशहूर रिएलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक दिलचस्प खुलासा किया। कल के एपिसोड में जबलपुर मध्य प्रदेश के  नितिन कुमार पटवा कंटेस्टेंट बनकर आए। नितिन ने अमिताभ बच्चन के साथ खूब हंसी मजाक किया। नितिन के बाद हॉटसीट पर आए धुले महाराष्ट्र के हेमंत। इस दौरान हेमंत ने अमिताभ बच्चन से अपने परिवार के किस्से शेयर किए। अमिताभ बच्चन ने भी शो में खुद से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा की। 

Related Stories

हेमंत ने बताया कि अपने परिवार के साथ उनकी बहुत खास बॉन्डिंग है. अमिताभ ने जहां हेमंत को हंसमुख नाम देते हुए कहा कि वह हर वक्त मुस्कुराते रहते हैं वहीं हेमंत की मां ने बताया कि यह उसकी दादी का आशीर्वाद है. अमिताभ ने जब हेमंत से पूछा कि क्या उनकी दादी उनके साथ रहती हैं. तो इस पर हेमंत ने कहा कि हम अपनी दादी के साथ रहते हैं. अमिताभ ने इमोशनल होते हुए कहा कि अब कम ही बच्चे बचे हैं जो ऐसी सोच रखते हैं.

अमिताभ ने बताया कि बचपन में उन्हेें कोई चीज पसंद आ जाती थी तो वो अपने माता-पिता से नहीं कहते थे। अमिताभ बच्चन को लगता था कि माता पिता पर दबाव पड़ेगा। अमिताभ  ने बताया कि अगर उन्हें किसी का जूता पसंद आ जाता था तो माता पिता  उन्हें वही जूता बाजार से दिलवा देते थे। अमिताभ बच्चन को वो जूते इतने पसंद आते थे कि वो जूते तकिए के नीचे रखकर सोते थे।

बिग बी की ये बात सुनकर ऑडियंस में बैठे लोग तालियां बजाने लगे। बता दें, कौन बनेगा करोड़पति का ये 11वां सीजन है। खेल में इस बार  Flip the Question लाइफलाइन को शामिल किया गया है। 

Also Read:

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद बन रहे हैं मजेदार मीम्स, वायरल हो रहे हैं ये डायलॉग

स्टेज पर अकेले खड़े थे निक जोनस, प्रियंका ने कमाल का फोटोशॉप करके बना दी कपल फोटो, हो रही वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail