कोच्चि: दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता दिलीप की पत्नी काव्या माधवन ने फरवरी में हुए मलयालम अभिनेत्री के अपहरण मामले में शनिवार को केरल उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया। न्यायालय इस मामले में सोमवार का अपना फैसला सुनाएगी। न्यायालय में शनिवार को दिलीप द्वारा दायर चौथी याचिका की भी सुनवाई होनी थी। इससे पहले दिलीप की सारी जमानत याचिकाएं न्यायालय ने खारिज कर दी थी।
दिलीप अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में शामिल होने के कारण 10 जुलाई से अलुवा के उप-जेल में बंद हैं। काव्या ने यह याचिका तब दायर की है, जब कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
17 फरवरी को त्रिशूर से कोच्चि जाने वाले मार्ग पर अभिनेत्री का अपहरण उन्हें निर्देशक लाल के घर के बाहर फेंक दिया गया था। इस घटना के एक हफ्ते बाद मुख्य आरोपी पल्सर सुनी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लया गया। पुलिस ने दिलीप की साजिश का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। दिलीप को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने काव्या और उसकी मां से भी पूछताछ की। दिलीप और काव्या दोनों की यह दूसरी शादी है।
दिलीप ने इससे पहले अभिनेत्री मंजू वारियर से जबकि कव्या ने एक कंप्यूटर इंजीनियर से शादी की थी। दिलीप और काव्या की 25 नवंबर, 2016 को शादी हुई थी।
- मलयालम अभिनेत्री के अपहरण के पीछे था काव्या माधवन का हाथ
- सिमरन को खराब रिव्यू मिलने पर ऋतिक ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया