Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कैटरीना कैफ ने कहा- 'सलमान खान की दोस्ती मेरे लिए बहुत अहमियत रखती है'

कैटरीना कैफ ने कहा- 'सलमान खान की दोस्ती मेरे लिए बहुत अहमियत रखती है'

सलमान खान और कैटरीना कैफ आखिरी बार 'भारत' फिल्म में साथ नज़र आए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 06, 2019 21:37 IST
सलमान खान और कैटरीना कैफ
सलमान खान और कैटरीना कैफ

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान खान (Salman Khan) की दोस्ती से सभी वाकिफ हैं। हाल ही में कैटरीना ने सलमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। कैटरीना ने कहा कि वह उनकी हर तरह से मदद करते हैं और एक दोस्त होने के नाते उन्होंने हमेशा मेरी पीठ थपथपाई है।

कैटरीना सिंगापुर में हो रहे हिंदुस्तान टाइम्स मिंट एशिया लीडरशिप समिट 2019 में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने सलमान के साथ अपनी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैमरे के सामने और रियल लाइफ में दिखने वाली उनकी केमिस्ट्री बहुत अलग है। 

कैटरीना ने कहा, 'मेरी जिंदगी में कभी एक ऐसा समय आया था, जब मैं बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थी, तब उन्होंने मेरी मदद की। मेरी लाइफ में सलमान की दोस्ती बहुत अहमियत रखती है। मुझे उन पर पूरा विश्वास है।'

कैटरीना ने यह भी बताया कि सलमान की बहन अर्पिता और अलवीरा से भी उनका उतना ही मजबूत रिश्ता है।

बता दें कि सलमान और कैटरीना ने एक साथ कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें 'भारत', 'टाइगर जिंदा' है जैसी फिल्में शामिल हैं।

Also Read:

कंगना रनौत के साथ हुए विवाद पर ऋतिक रोशन का रिएक्शन, कहा- उन्हें बुरा लगा...

Chhichhore Movie Review: गलत टाइटल वाली बहुत सही फ़िल्म

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement