Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कैटरीना कैफ ने पोस्ट किया अपना डांस VIDEO, कुछ मिनटों के अंदर हो गई वायरल

कैटरीना कैफ ने पोस्ट किया अपना डांस VIDEO, कुछ मिनटों के अंदर हो गई वायरल

'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का गाना सुरैय्या में कैटरीना कैफ ने अपने डांस का जो तड़का लगाया वह तो काफी काबिले तारिफ है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए उन्होंने काफी खुन-पसीना बहाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 27, 2018 7:51 IST
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ

नई दिल्ली: 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का गाना सुरैय्या में कैटरीना कैफ ने अपने डांस का जो तड़का लगाया वह तो काफी काबिले तारिफ है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए उन्होंने काफी खुन-पसीना बहाया है। जी हां हाल ही में कैटरीना ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया जिसमें  कैटरीना इस गाने को लेकर उन्होंने कितनी मेहनत की है इस बात का सबूत देख सकते हैं।

कैटरीना कैफ का कहना है कि कोरियोग्राफर एवं फिल्मकार प्रभुदेवा ने अपनी अद्भुत कोरियोग्राफी से कई गानों में जान डाली है। आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के गीत 'सुरैय्या' में प्रभुदेवा के सिखाए डांस पर कैटरीना थिरकी हैं।

प्रभुदेवा के काम की फैन कैटरीना ने कहा, "वह बेहद कुशल कलाकार हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। प्रभुदेवा का गाना 'मुकाबला' मेरा हमेशा से पसंदीदा रहा है। उनके डांस से कई गानों में जान आई है।"

कैटरीना ने जो डांस वीडियो पोस्ट किया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि कैटरीना के जबरदस्त डांस देखकर हक्के बक्के नजर आ रहे हैं। वो लगातार बस कैटरीना को देखे जा रहे हैं।

बता दें कि इस गाने को विशाल डडलानी और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। इस गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। यशराज फिल्मस ने इस गाने का मेकिंग वीडियो भी आज रिलीज किया है। इसमें बताया गया है कि इसे फिल्माना काफी चैलेंजिंग था। ये गाना फिरंगी और सुरैया के रिश्ते को दर्शाता है। मेकर्स ये चाह रहे थे कि ये गाना हिंदुस्तानी हो और इसमें वेस्टर्न टच भी हो।

आमिर खान और कैटरीना दोनों को ही ये गाना काफी पसंद है। 'सुरैय्या' में आमिर खान और कैटरीना कैफ के किरदारों के बीच की कैमिस्ट्री दिलचस्प है। यह पहली बार है जब कैटरीना (35) ने प्रभुदेवा के साथ काम किया है। विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' 8 नवंबर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement