Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता के साथ पूरी हुई कैटरीना कैफ की ये इच्छा

‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता के साथ पूरी हुई कैटरीना कैफ की ये इच्छा

सलमान खान के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुइ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ हर दिन बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं। क्रिसमस और नए साल के मौके पर प्रदर्शित की गई इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर से कैटरीना कैफ रोमांस...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 28, 2017 15:59 IST
Katrina Kaif
Katrina Kaif

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुइ फिल्म टाइगर जिंदा है हर दिन बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं। क्रिसमस और नए साल के मौके पर प्रदर्शित की गई इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। बता दें कि फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर से कैटरीना कैफ को रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। अपनी इस फिल्म की सफलता से खुश कैट का कहना है कि यह एक बेहद संतोषजनक अनुभूति है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कैटरीना को जासूस जोया की भूमिका निभाते हुए देखा गया है।

कैटरीना ने कहा कि वह फ्रैंस से मिले प्यार से काफी खुश हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है। हमने जब फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ पर काम शुरू किया था तब हमें यकीन था कि हमारे पास एक अच्छी पटकथा है और अली ने उस पटकथा को बखूबी बड़े पर्दे पर उतारा है, जो पूरे देश में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है।’’ कैटरीना ने एक बयान में अपनी इच्छा पूरा होने का भी जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक अभिनेत्री के तौर पर, मैं हमेशा ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थी जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करे और जो प्रतिक्रिया हमें मिल रही है, वह जबरदस्त और बेहद संतोषजनक है।’’

गौरतलब है कि ‘टाइगर जिंदा है’ वर्ष 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 173 करोड़ रुपए की कमाई की थी और तीन दिन में 45.53 करोड़ रुपए की कमाई कर बॉलीवुड इतिहास में प्रत्येक दिन सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड भी बनाया था। वहीं अब ‘टाइगर जिंदा है’ की भी सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement