Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Thugs of Hindostan: 'सुरैया जान' के इसी अंदाज पर अपना दिल हार बैठे आमिर खान

Thugs of Hindostan: 'सुरैया जान' के इसी अंदाज पर अपना दिल हार बैठे आमिर खान

फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' की सुरैया जान की फोटो देखकर आपकी भी दिल की धड़कन बढ़ी क्या? सुरैया जान से हमारा मतलब कटरीना कैफ से है, जिनका फर्स्ट लुक आज जारी कर दिया गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 21, 2018 13:03 IST
Thugs of Hindostan
Thugs of Hindostan

नई दिल्‍ली: फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' की सुरैया जान की फोटो देखकर आपकी भी दिल की धड़कन बढ़ी क्या? सुरैया जान से हमारा मतलब कटरीना कैफ से है, जिनका फर्स्ट लुक आज जारी कर दिया गया है। कटरीना का ये लुक देखकर उनके फैंस की धड़कने तो तेज होने वाली है लेकिन और एक शख्स है जिसने क्या है कटरीना का इस लुक पर ये आपको बताते हैं। अब आप सोच रहे होंगे आखिर है कौन ? आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता देें कि मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने जब कटरीना का सुरैया जान वाला लुक देखा तो इस अंदाज में तारिफ की। 'सुरैया जान।।।। सबसे खूबसूरत ठग ! 'धूम 3' के वक्‍त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है।।। पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई। कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहेरबानी होगी।।।' बता दें कि आमिर और कैटरीना की जोड़ी सबसे पहले फिल्‍म 'धूम 3' में ही नजर आई थी। आप भी देखें कैटरीना का यह नया लुक।

फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' के मेकर्स लगातार फिल्‍म को लेकर उत्‍साह बनाए हुए हैं और हर दिन फिल्‍म के किरदारों का लुक रिलीज कर रहे हैं। अभी तक इस फिल्‍म में नजर आने वाले अमिताभ बच्‍चन और फातिमा सना शेख का लुक सामने आ चुका है, और अब इस फिल्‍म में नजर आने वाली कटरीना कैफ का भी पहला लुक रिलीज कर दिया गया है। कटरीना इस‍ फिल्‍म में सुरैया के किरदार में नजर आएंगी। कटरीना अपने इस अंदाज में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

इस फिल्‍म में सबसे पहले अमिताभ बच्‍चन का लुक समाने आया। बिग बी इस फिल्‍म में 'बख्‍तावर' के किरदार में नजर आएंगे। उनका यह लुक काफी पसंद किया जा रहा है।

amitabh bacchan

Image Source : TWITTER
amitabh bacchan

अगले दिन यश राज फिल्‍म्‍स ने अपनी इस फिल्‍म की दूसरी हीरोइन फातिमा सना शेख का लुक रिलीज किया जो इस फिल्‍म में 'जाफिरा' के किरदार में नजर आने वाली हैं।

fatima sekh

fatima sekh

बता दें कि यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है। फिल्म को माल्टा व राजस्थान के रमणीय जगहों पर फिल्माया गया है। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है। यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है। इससे पहले 'धूम 3', 'बैंग बैंग', 'बाहुबली 2' व 'पद्मावत' को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement