Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म 'भारत' की शूटिंग खत्म होने पर कटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ फोटो की शेयर

फिल्म 'भारत' की शूटिंग खत्म होने पर कटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ फोटो की शेयर

फिल्म 'भारत' की शूटिंग खत्म होने पर सलमान खान के साथ कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 05, 2019 17:33 IST
Katrina kaif and salman khan
Image Source : INSTAGRAM/KATRINA KAIF Katrina kaif and salman khan

सलमान खान(Salman Khan) और कटरीना कैफ(Katrina kaif) की आने वाली फिल्म 'भारत' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग आज खत्म हो गई है। शूटिंग खत्म होने पर कटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ एक फोटो शेयर की है।

कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- भारत की शूटिंग खत्म हो चुकी है। यह किरदार मेरे लिए सबसे एक्साइटिड था। इस फिल्म को बनाने की प्रक्रिया मेरे लिए काफी प्रेरक रही है। थैंक यू अली अब्बास जफर, सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री। सबसे अच्छे लड़के और अलवीरा खान(सबसे अच्छी लड़की)

फिल्म के प्रोड्यूस अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कटरीना कैफ मुस्कुराहटी और सुनील ग्रोवर खुश नजर आ रहे हैं और बाकि लोग एक्साइटिड होकर रैप कहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अली अब्बास जफर ने फिल्म को इमोशनल सीन पर रैप किया है। मगर दर्शकों को इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।

फिल्म का टीज़र रिलीज हो चुका है। टीजर की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से होती है। टीजर की शुरुआत में ही सलमान की अपने भारी-भरकम आवाज में 'भारत'' और खुद का परिचय देते हुए नजर आते हैं। जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है सलमान मर्चेंट नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं। और इस टीजर वीडियो से एक बात साफ होती है फिल्म में सलमान खान का नाम भारत है।

फिल्म का टीज़र:

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Kesari Song: एक्शन-देशभक्ति से भरपूर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का दूसरा गाना 'अज सिंह गरजेगा' हुआ रिलीज

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'पिंक' का तमिल रीमेक का पहला लुक जारी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement